सांसद खेल महोत्सव लगातार आयोजित किए जाएंगे - सांसद अरूण गोविल 

जेपी एकाडेमी में चल रहे 9 दिवसीय सांसद खेल महाेत्सव का समापन 

 विजेताओं को सांसद अरूण गोविल ने किया सम्मानित 

 मेरठ। जे.पी. एकेडमी, मवाना रोड, मेरठ मे चल रहे सांसद खेल महोत्सव 2025 का  मंगलवार को  उत्साह एवं उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्टील मैन ऑफ इंडिया विस्पी खराडी  तथा मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के  सांसद अरुण गोविल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन द्वारा मुख्य अतिथियों एवं डॉ. विशाल अग्रवाल  ने संयुक्त रूप से किया।

  अंतिम दिन गिल्ली-डंडा, वॉकाथन, कबड्डी तथा क्रिकेट फाइनल जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं जिनमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के दौरान सांसद  अरुण गोविल, स्टील मैन ऑफ इंडिया  विस्पी खराडी  एवं डॉ. विशाल अग्रवाल  ने विजेता टीमों को प्रमाणपत्र, मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कीं।



सांसद अरुण गोविल ने घोषणा की कि इस प्रकार के खेल महोत्सव जे.पी. एकेडमी के सहयोग से निरंतर आयोजित किए जाएंगे, जिससे युवाओं में खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास हो सके। उन्होंने डॉ. विशाल अग्रवाल जी को इस भव्य आयोजन के सफल संचालन हेतु विशेष धन्यवाद एवं बधाई दी और जे.पी. एकेडमी को स्मृति चिन्ह स्वरूप ट्रॉफी प्रदान की।सांसद ने जे.पी. ग्रुप मेरठ के सभी शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों एवं आयोजन टीम को इस भव्य खेल महोत्सव को सफल बनाने हेतु धन्यवाद किया।

अंतिम दिन के विजेता 

कबड्डी (बालक) - अंडर 18

। - कृष्णा पब्लिक स्कूल

॥ - ऋषभ एकेडमी

III - आर.एन. इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल

कबड्डी (बालिका) अंडर 18

। - श्रीमती ब्रह्मादेवी एस.वी.एम. हापुड़

॥ - जे.पी. एकेडमी

III - कृष्णा पब्लिक स्कूल

कबड्डी (बालक) अंडर 14

। - सुशील इंटरनेशनल एकेडमी

॥ - बाल विहार पब्लिक स्कूल

III - सूर्योदय बाल विद्यालय मन्दिर

क्रिकेट (बालक) अंडर 14

। - सिटी वोकेशनल स्कूल

॥ - रोज़वुड पब्लिक स्कूल

III - विद्या संस्कार एकेडमी

क्रिकेट (बालक) अंडर 12

। जे.पी. एकेडमी

॥ - प्रेसिडेंसी पब्लिक स्कूल

गिल्ली-डंडा (बालिका) अंडर 14

। - डी.एम. पब्लिक स्कूल (गुर्वानी, सिद्धि)

॥ - बाल विहार पब्लिक स्कूल (भावना, सुमैया)

गिल्ली-डंडा (बालक) अंडर 14

। - बाल विहार पब्लिक स्कूल (रिहान, एहतेसाब)

॥ - जे.पी. एकेडमी (ऋषभ, कृष्ण)

गिल्ली-डंडा (बालक) अंडर 18

1 - जे.पी. एकेडमी (दीपक, अनिल)

॥ - प्रेसिडेंसी पब्लिक स्कूल (होनय, शौर्य)

वॉकाथन

अंडर 12

। - केशव राणा (जे.पी. एकेडमी)

॥ - दक्ष सिंह (जे.पी. एकेडमी)

III - इब्राहिम (जे.पी. एकेडमी)

अंडर 14

। - कृष्ण (जे.पी. एकेडमी)

॥ - नैतिक (जे.पी. एकेडमी)

III - प्रमान्श (जे.पी. एकेडमी)

अंडर 18

। - दक्षांशु (सोना)

॥ - दानिश (एस.बी.बी.एम.)

III - वासु (प्रेसिडेंसी पब्लिक स्कूल)

No comments:

Post a Comment

Popular Posts