दिल्ली ब्लास्ट...

कश्मीरी सुरक्षा गार्डों को होगी जांच

-कश्मीरी सुरक्षा गार्डों के अलावा बाहर से आए लोग भी रडार पर

-एलआईयू ऐसे लोगों की सूची तैयार कर गोपनीय जांच में जुटी 

मेरठ। दिल्ली में हुए ब्लास्ट की घटना के बाद से पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है। दिल्ली में ही नहीं, बल्कि प्रदेश में लगातार संदिग्ध लोगों की पड़ताल की जा रही है और ऐसे लोगों को सूचीबद्ध भी किया जा रहा, जो दूसरे राज्यों से आकर रहने लगे। इसमें खासतौर पर खुफिया एजेंसियों के रडार पर कश्मीर से आए लोग है, जो प्राइवेट सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहे है या फिर फेरी लगाकर सामान बेच रहे हैं।  

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन की पार्किंग के पास कार में विस्फोट हुआ था, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी। जांच पड़ताल के बाद केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने इस घटना को आंतकि हमला बताया था। इसके बाद से दिल्ली एनसीआर से जुड़े सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया था और उनकी गोपनीय जांच के लिए कहा गया था। मेरठ की बात करे तो कई लोगों के पास कश्मीर के रहने वाले युवक प्राइवेट सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहे है। 

हालांकि इनका समय-समय पर पुलिस सत्यापन भी करती रहती है, लेकिन दिल्ली ब्लास्ट के बाद पुलिस ने फिर से नए सिरे से ऐसे लोगों की गोपनीय जांच शुरू कर दी है और जम्मू कश्मीर पुलिस से समन्वय बनाकर ऐसे लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है कि कहीं उनकी गतिविधि कश्मीर में संदिग्ध तो नहीं थी या फिर किसी आपराधिक मुकदमे में कश्मीर पुलिस से बचने के लिए यहां नाम बदल कर काम तो नहीं कर रहे हैं?  इस संबंध में जब एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया, जिले में जो भी लोग बाहर से आए हैं। उनकी सूची बनाकर गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस ने आपराधिक व सामाजिक गतिविधियों दोनों पक्षों को दृष्टि में रखते हुए हर थाना क्षेत्र में विशेष रूप से चेकिंग करा रही है।  बीट कांस्टेबल, एलआईयू और थाना स्तर की टीमें लगातार धरातल पर जाकर इसकी पड़ताल कर रही है। उन्होंने बताया, जहां-जहां कश्मीर के सुरक्षा गार्ड तैनात हैं, वहां उनकी पृष्ठभूमि और पहचान की भी बारीकी से पड़ताल की जा रही है। एलआईयू उन स्थानों पर विशेष ध्यान दे रही हैं, जहां ऐसे गार्ड काम कर रहे हैं। एसएसपी ने बताया, पुलिस को लगातार अलर्ट रखा गया है। 

सुरक्षा व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार भ्रमणशील है और लोगों से संवाद कर रही है। ताकि संदिग्ध गतिविधि वालों असामाजिक तत्वों के बारे में जानकारी मिल सके। इसका उद्देश्य केवल कड़ी निगरानी रखना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। एसएसपी ने आम जनता से अपील की है कि जिन लोगों के यहां दूसरे राज्यों से आए लोग काम कर रहे है, या फिर आसपास रहते है तो ऐसे लोगों की संबंधित थाने की पुलिस को जानकारी दे, ताकि उनका सत्यापन कराया जा सके। साथ ही उन्होंने बाहर से आए लोगों से कहा कि वह अपनी सूचना नजदीकी थाने में दें, ताकि किसी भी तरह की शंका को समय पर दूर किया जा सके।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts