स्वाट टीम व पल्लवपुरम पुलिस ने 25 हजार का इनामी शौकत उर्फ मोनी मुठभेड़ में दबोचा
-- एनसीआर में चैन स्नैचिंग का सिरमौर बना था बदमाश, 50 मुकदमे दर्ज
मेरठ। शनिवार देर रात स्वाट टीम नगर व थाना पल्लवपुरम पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चैन स्नैचिंग की वारदातों का सिरदर्द बने 25 हजार रुपये के इनामी शौकत अली उर्फ मोनी को लावड़ रोड फ्लाईओवर के पास मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। बदमाश के कब्जे से पीली धातु की एक चैन, घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर बाइक और एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
-- पूछताछ में शौकत अली उर्फ मोनी (45), निवासी इस्लामनगर, खतौली ने खुलासा किया कि वर्ष 2013 में उसने पहली बार चैन स्नैचिंग की घटना अंजाम दी थी। इसके बाद वह लगातार मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर से लेकर सम्पूर्ण एनसीआर में स्नैचिंग और लूट की वारदातें अकेले करता रहा। पुलिस ने कई बार उसे जेल भी भेजा, लेकिन वह हर बार छूटकर फिर सक्रिय हो जाता था।
दो माह पहले मेरठ में की थीं दो वारदातें
-- शौकत ने बताया कि करीब आठ माह पहले जेल से छूटने के बाद उसने 06 नवंबर 2025 को मेरठ में दो चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था। लूट की गई चेन वह दिल्ली के खजूरी पुस्ता इलाके में आभूषण खरीदने वाले लोगों को बेच देता था और उसी पैसों से होटलों में ठहरकर मौज-मस्ती करता था।
फिर से वारदात को निकला, पुलिस ने दबोचा
-- शनिवार रात मोनी एक बार फिर चैन लूटने के उद्देश्य से मेरठ पहुंचा था। इसी दौरान स्वाट टीम और पल्लवपुरम पुलिस की घेराबंदी में मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसकी बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि बदमाश के पास से एक तमंचा 315 बोर, नाल में फंसा खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। शौकत के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और मामले में विधिक कार्रवाई प्रचलित है। पल्लवपुरम थाना प्रभारी रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि शौकत ने अपने आप को पुलिस से घिरा देख फायरिंग कर दी, जिससे एक सिपाही बाल बाल बचा। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी है। आस पास के शहरों के थानों में चैन छिनौती, लूट व गैंगस्टर के लगभग 50 मुकदमे दर्ज है।


No comments:
Post a Comment