किशोरी की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
ग्राम प्रधान पक्ष पर हत्या का आरोप, 3 घंटे बाद शव दफन
मेरठ। खरखौदा थाना क्षेत्र के उलधन गांव में एक किशोरी की संदिग्ध मौत के बाद तनाव फैल गया। ग्राम प्रधान के घर में किशोरी का शव दुपट्टे से लटका मिला था। पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या बताया था। किशोरी का शव का पीएम होने के बाद परिजनों ने ग्राम प्रधान पर हत्या कर आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। ग्रामीणा ने बिना आरोपियों की गिरफ्तारी किए बिना अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। हंगामा को देखते तीन थानाें की फोर्स मोके पर पहुंची। करीब तीन घंटे तक चले हंगामे के बाद, पुलिस ने परिजनों को सभी नामजद आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में किशोरी के शव को दफनाया गया।
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि किशोरी ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या कर शव को लटकाया गया है। उन्होंने ग्राम प्रधान और किशोरी के कथित प्रेमी दीपांशु उर्फ लाला पुत्र मंगू समेत सात लोगों पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया। परिजनों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव को दफनाने से इनकार कर दिया। उन्होंने पंचायतघर के सामने हंगामा शुरू कर दिया।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए खरखौदा, किठौर और मुंडाली समेत तीन थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। सीओ किठौर प्रमोद कुमार, थाना प्रभारी खरखौदा राजपाल सिंह और एसएसआई सतीश सहित अन्य अधिकारियों ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया।
थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान, दीपांशु उर्फ लाला और पांच अन्य लोगों के खिलाफ परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


No comments:
Post a Comment