डीएवी में 'एनसीसी दिवस' का आयोजन
मेरठ। डीएवी सैंटेनरी पब्लिक स्कूल, शास्त्री नगर में एनसीसी दिवस मनाया गया। डीएवी एक ऐसी संस्था है, जिसमें विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी तैयार किया जाता है। एनसीसी के जूनियर डिवीजन और सीनियर डिवीजन के सभी विद्यार्थी आयोजन में उपस्थित थे।
एनसीसी, विद्यार्थियों को नियम और अनुशासन में बंधना सिखाती है तथा साथ ही उनके जीवन में सकारात्मक सोच भी जगाती है, विद्यार्थियों को उनके भावी भविष्य के लिए तैयार करती है एवं साहस और परिश्रम के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है। एनसीसी कैडेट्स के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। ऑब्स्टकल रेस, टग ऑफ वाॅर, वाॅली बाॅल, स्लो साईक्लिंग रेस मैं एनसीसी कैडेट्स ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।लेंस कॉरपोरल वंद्या शर्मा ने एनसीसी के विषय में अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। सार्जेंट ऋषि कश्यप तथा कॉरपोरल मन त्यागी ने एनसीसी कैंप के अनुभवों को सभी से साझा किया।प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा जैन ने डीएवी के एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित कीं तथा उनके भावी भविष्य के लिए मंगल कामनाएं प्रदान कीं।




No comments:
Post a Comment