पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते  लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार

दाखिल-खारिज के लिए मांग थे रूपये, एंटी करप्शन की कार्रवाई से तहसील में हड़कंप

 मेरठ। सरकारी विभाग भ्रष्टाचार समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को सदर तहसील में एंटी करप्शन की टीम ने दाखिल -खारिज कराने के नाम पर पांच हजार की रिश्वत मांगने वाले लेखपाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लेखपाल के खिलाफ सदर थाने में मुकदमा दर्ज  कराया गया है। छापेमारी से तहसील परिसर में हड़कंप मचा हुआ है। 

परतापुर थाना क्षेत्र के गेझा  निवासी सोनू पत्नी दीपक ने लगभग एक माह पहले पौन बीघा जमीन खरीदी थी। जब वह अपनी जमीन का दाखिल-खारिज कराने सदर तहसील पहुंची, तो वहां तैनात लेखपाल ऋषभ ने इस काम के लिए उनसे पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी। महिला ने रिश्वत देने से इनकार कर एंटी करप्शन विभाग में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत की पुष्टि होने के बाद, सोमवार को एंटी करप्शन टीम ने सोनू को रिश्वत की रकम के साथ तहसील भेजा। जैसे ही लेखपाल ऋषभ ने पांच हजार रुपये लिए, टीम ने मौके पर छापा मारा और उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। लेखपाल के पास से रिश्वत की रकम भी बरामद की गई। एंटी करप्शन टीम आरोपी लेखपाल को सदर थाने ले गई, जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस बीच, आरोपी लेखपाल के समर्थन में जिलेभर के दर्जनों लेखपाल सदर थाने पहुंच गए। उन्होंने इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। फिलहाल, एंटी करप्शन विभाग इस मामले की आगे की जांच कर रहा है और आरोपी लेखपाल से पूछताछ जारी है। यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी लेखपाल रिश्वत लेते गिरफ्तार हो चुके है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts