डीआइजी ने बागपत के  कोतवाली व थाना खेकड़ा  का किया निरीक्षण 

ग्राम प्रहरियों को कंबल का किया वितरण  , अच्छी जानकारी होने पर महिला आरक्षी को किया सम्मानित 

 मेरठ। गुरूवार को  पुलिस उपमहानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद बागपत के नगरीय एवं देहात के एक- एक थाने के निरीक्षण के का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ग्राम प्रहरियों के साथ वार्ता करने के साथ उन्हें कंबल का वितरण किया। 

डीआईजी कलानीधि नैथानी ने  थाना कोतवाली व खेकड़ा के ग्राम प्रहरियों से वार्ता की गयी तथा प्रोत्साहन स्वरुप कम्बल वितरित किये गए । इस दौरान ग्राम चौकीदारों से संवाद किया गया एवं बीट पुलिक कर्मियों की पहचान कराई गई तथा बीट कर्मियों के अपने बीट क्षेत्र में जाने के बारे में ग्राम चौकीदारों से जानकारी ली गई। ग्राम चौकीदारों को अधिक से अधिक सूचना पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया। बीट की अच्छी जानकारी होने पर थाना कोतवाली बागपत पर तैनात महिला आरक्षी अनीता को पुरस्कृत किया गया।

         डीआईजी मेरठ द्वारा पुलिस अधीक्षक बागपत एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण तथा थाना खेकड़ा पुलिस के साथ थाना क्षेत्र के प्रमुख मार्गो व बाजारो, सर्राफा आदि में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा व्यापारी बन्धुओं, सर्राफा कारोबारी एवं आमजन से वार्ता कर सुरक्षा का अहसास कराया गया।

निरीक्षण के उपरांत उन्होंने दिशा निर्देश देते कहा मुख्यालय स्तर से बीट बुक को अद्यावधिक करने व बीट बुक चैकिंग का अभियान चला हुआ है अतः इस पर विशेष ध्यान दें एवं बीट कर्मियों को एक्टिव कर बीट को मजबूत करें।बीट कर्मी ग्राम चौकीदारों से वार्ता करें और समय समय पर इनसे मिलते रहें ।महिलाकर्मी अपनी बीट में रेगुलर जाये तथा जो भी प्रभारी बीट मे जाये वह अपने हाथो से रजिस्टर में एण्ट्री करें।एण्टी रोमियों प्रभारी को अतिरिक्त कार्य न दिया जाये। यूपी 112 पर प्राप्त होने वाले महिला सम्बन्धी इवेंट की मिशन शक्ति रजिस्टर मे एन्ट्री नही है। यूपी 112 और मिशन शक्ति केन्द्र में कोई समन्वय नही है, आपस में समन्वय बनाये।यूपी 112 पर महिला सम्बन्धी इवेन्ट प्राप्त होने पर सम्बन्धित बीट महिलाकर्मी मौके पर जरूर जाये। वेरिफिकेशन में 15 दिन से ज्यादा समय लग रहा है जो कि आपत्तिजनक है, निर्धारित समयावधी मे सत्यापन पूर्ण करें।एलआईयू की रिपोर्ट की सभी अधिकारियों को रात तक जानकारी हो जानी चाहिए।जिन ग्राम चौकीदारों की मृत्यु हो चुकी है, उनकी जगह नये चौकीदार नियुक्त करने के लिए प्रस्ताव भेजें एवं जो नही आते है उनकी जगह दूसरे नियुक्त करायें। 7 साल से अधिक सजा वाले प्रत्येक प्रकरण में SID जनरेट करें। 

 थाना परिसर को साफ रखने, कार्यालय में अभिलेखों को दुरुस्त रखने व मीनू के अनुसार पोषण युक्त भोजन तैयार करने, शस्त्रागार में शस्त्रों को नियमित साफ-सफाई करने, निष्प्रोज्य दंगा नियंत्रण उपकरणों को बदलकर नए प्राप्त करने, लंबे समय से थाने में दाखिल अभियोगों से संबंधित लावारिस एवं जप्त वाहनों की नीलामी कराने का निर्देश दिये गये।अवैध शस्त्र धारकों/निमार्ण/परिवहन करने वालों को चिन्हित कर सम्बन्धित अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts