आईआईए ने अहम योगदान देने वाली 45 महिलाओं को किया सम्मानित
— सीसीएसयू परिसर के सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में आईआईए मेरठ चैप्टर का 'मिशन शक्ति' कार्यक्रम आयोजित
मेरठ। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मेरठ चैप्टर ने 'मिशन शक्ति' के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण, उद्यमिता और समाज में महिलाओं की बढ़ती भूमिका का संदेश देते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया। सीसीएसयू परिसर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में गुरुवार को कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए 45 महिलाओं को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि कैंट विधायक अमित अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि के रूप में मेरठ के पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह, सीडीओ नूपुर गोयल व मीनाक्षी वडाला शामिल रहीं। संचालन गरिमा अग्रवाल ‘तन्वी’, स्मृति गुप्ता और शुभम जग्गी ने संयुक्त रूप से किया। समारोह में महिला सशक्तिकरण पर महत्वपूर्ण पैनल डिस्कशन वूमेन विंग की अध्यक्ष प्राची प्रेमी के नेतृत्व में किया गया। डिस्कशन में अर्जुन अवार्डी पूर्व पहलवान अलका तोमर, आईएमए की अध्यक्ष डा. मनीषा त्यागी, 'अपना घर आश्रम' की संचालिका कानन त्यागी, आईआईए वूमेन विंग की सचिव शृष्टि निर्भय गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता निशि गंडोत्रा व अन्य प्रतिष्ठित महिला वक्ता शामिल रहीं। पैनल डिस्कशन में महिलाओं की उपलब्धियां, नेतृत्व क्षमता और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
समारोह में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने विभिन्न क्षेत्रों उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज सेवा, खेल, कला व संस्कृति की 45 प्रेरणादायी व उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। इनमें डॉ. सुनीता सूरी, डॉ. कंचन मलिक, डॉ. आरती शर्मा, डॉ. सतप्रीत कौर, डॉ. मेघा विमल, अनुराधा चौहान, अनिता राणा, ईहा दीक्षित, डॉ. सोनाली कटारिया, अंजू पांडे, डॉ. शिल्पी बंसल, रिया कुच्छल, आर्किटेक्ट, मीनल, डा. गरिमा अग्रवाल, खुशी पंवार आदि शामिल हैं।
सीसीएसयू परिसर के प्रेक्षागृह में विभिन्न उद्योगों द्वारा प्रदर्शनी और स्टॉल भी लगाए गए। इन्हें अतिथियों ने काफी सराहा। सम्मान समारोह में स्मृति गुप्ता द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन कैंट विधायक अमित अग्रवाल, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल और मीनाक्षी वडाला ने किया। समारोह में मुख्य रूप से आईआईए मेरठ चैप्टर के अध्यक्ष अंकित सिंघल, सचिव गौरव जैन, मंडल अध्यक्ष तनुज गुप्ता, आशीष गोयल, राजीव अग्रवाल, विभव अग्रवाल, अंकुर जग्गी, सिद्धार्थ सिंघल समेत आईआईए के कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment