बिजली चेकिंग पर गए जई के साथ मारपीट

-कमरें के अंदर बंद करके पीटा,सीसीटीवी फुटेज में घटना हुई कैद

मेरठ। गांव में बिजली चेकिंग पर गए जूनियर इंजीनियर के साथ लोगों ने मारपीट कर दी। उन्हें एक कमरे के अंदर बंद करके पीटा। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जई ने तीन लोगों को नामजद करते हुए थाने में दी तहरीर। 

थाना सरूरपुर क्षेत्र के कस्बा खिवाई में जई रविन्द्र कुमार नियमित चेकिंग कर रहे थे। इसी दौराना वह गांव के इकराम के घर पर पहुंचे। जहां चेकिंग के दौराना उनकी कहासुनी हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि इकराम, यामीन व अबरार उन्हें खीचते हुए एक कमरे में ले गए जहां उनके साथ मारपीट की। पुरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जई ने तीनों आरोपियों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर लिया। वहीं परिवार के लोगों को कहना है घर के अंदर शादी की तैयारी चल रही थी। बाहर की तरफ स्टेज व रोशनी का काम चल रहा था। इसी दौरान जेई बिना किसी सूचना के वहां पहुंच गए और बिजली की लाइन काटने लगे। जब इसका विरोध किया गया, तो कहासुनी बढ़ गई और मामला विवाद में बदल गया।

सरूरपुर थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और जेई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts