सर्राफा कारीगर को बेहोश कर 28 लाख का सोना लूटा
-होश में आने पर कारीगर दिल्ली रोड़ पर पड़ा मिला
-पुलिस की दो टीमे लगाई गई, सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी पुलिस
मेरठ। सर्राफा कारीगर को बेहोश कर दो बदमाश लाखों का सोना लूटकर फरार हो गए। होश में आने पर कारीगर ने पुलिस व संगठन के पदाधिकारियों को सूचना दी। पहुंची पुलिस ने पीड़ित से जानकारी लेने के बाद घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई।
पश्चिम बंगाल निवासी नाभा कुमार जाना सर्राफा कारीगर है। वह अपने आभूषण लेकर कोतवाली क्षेत्र के ठठेरवाड़ा से जा रहा था। जैसे ही विनायक मंदिर के पास पहुंचा बाइक सवार दो युवकों ने पता पूछने के बहाने उसे रोक लिया। इससे पहले की कारीगर कुछ समझ पाता बाइक पर पीछे बैठे युवक नीचे उतर गया और उसने एक पता पूछा। अचानक दूसरे शख्स ने पीछे से आकर नाभा कुमार जाना को कुछ सुंगाया जिससे वह बेहोश हो गया। कुछ घंटे बाद कारीगर को होश आया तो वह दिल्ली रोड थाना टीपी नगर क्षेत्र में पड़े हुए थे। आरोपी बदमाश कारीगर को बेहोश करने के बाद अपनी बाइक पर बैठाकर दिल्ली रोड़ की तरफ ले गए। जहां उन्होंने लूट की घटना को अंजाम देने के बाद कारीगर को बेहोशी की हालत में फेककर फरार हो गए। होश में आने के बाद कारीगर ने अपनी जेब में रखा 220 ग्राम सोना देखा जिसकी कीमत 28 लाख थी, वह नहीं था। जिसकी सूचना कारीगर ने मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आंनद को दी। विजय आनंद ने तुरंत कोतवाली एसएचओ को फोन मिलाया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। उन्होंने तुरंत की डायल 112 पर फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। पहुंची डायल 112 पुलिस ने पीड़ित कारीगर से पूरी घटना की जानकारी करते हुए टीपी नगर पुलिस को सूचना दी।
लूट की सूचना मिलते ही सीओ कोतवाली अंतिरक्ष जैन मौके पर पहुंचे और पीड़ित कारीगर से पूरी घटना की जानकारी ली। उन्होंने पीड़ित के साथ तुरंत एक टीम भेजी जिसने घटना स्थल से लेकर जिस जगह कारीगर बेहोशी के हालत में पड़ा मिला वहां तक की लोकेशन जानी। पुलिस ने रोड़ पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली शुरु कर दी। एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद ने पीड़ित की तरफ से कोतवाली थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
सीओ कोतवाली अंतरिक्ष जैन ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए दो टीमे लगाई गई है। रोड़ पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।


No comments:
Post a Comment