मां बनने वाली है मेरठ की मुस्कान
लेबर पेन के बाद अस्पताल में भर्ती… पति की हत्या कर नीले ड्रम में डाला था
मेरठ। चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बंद पति की हत्या करने वाली मुस्कान अब कभी भी मां बन सकती है। लेबर पेन के बाद उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मुस्कान ने अपने प्रेमी संग पति सौरव की हत्या कर शव को नीले ड्रम में डाल दिया था. मुस्कान को जब जेल भेजा गया था तब वह प्रेग्नेंट थी।
जेल में बंद पति की हत्या करने वाली मुस्कान अब किसी भी वक्त मां बन सकती है। जेल प्रशासन ने मुस्कान को लेबर पेन होने के बाद मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जहां पर डॉक्टरों की टीम उसकी जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मुस्कान की डिलीवरी किसी भी समय हो सकती है और डॉक्टर यह प्रयास कर रहे हैं कि मुस्कान की डिलीवरी नॉर्मल हो जाए। अब तक मुस्कान की जांच कराई जा चुकी है और वॉटर लेवल का खास ध्यान रखा जा रहा है।
मुस्कान ने अपने पति सौरव को अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया था और उसके बाद मुस्कान और साहिल घूमने के लिए हिमाचल चले गए थे। मुस्कान और साहिल की कई वीडियो उस दौरान सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थीं। जिसमें मुस्कान और साहिल नाचते हुए भी नजर आए थे।
मुस्कान और साहिल की होली की भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.।जिस वक्त मुस्कान को जेल में भेजा गया उस वक्त वो प्रेग्नेंट थी। जिसके बाद अब उसके गर्भावस्था का आखिरी समय चल रहा है। उसका इलाज मेरठ के मेडिकल कॉलेज में समय-समय पर कराया भी जा रहा था। जेल में भी मुस्कान को गाइनेकोलॉजिस्ट के द्वारा बताई गई फूड डाइट और दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही थीं. साथ ही जेल प्रशासन के द्वारा कोई भी कार्य मुस्कान से जेल में नहीं कराया जा रहा था।
पति की हत्या कर नीले ड्रम में भरा था शव
मुस्कान पूरे विश्व भर में अपने पति की हत्या को लेकर चर्चाओं में थी. मुस्कान ने अपने पति सौरभ को अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया था.।मुस्कान ने हत्या करने के बाद अपने पति सौरव का शव टुकड़े-टुकड़े करके एक बड़े नीले ड्रम में डाल दिया था। जिसके बाद सीमेंट का घोल बनाकर नीले ड्रम में सौरव के शव को पैक कर दिया था।
हत्या के तुरंत बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल घूमने के लिए चले गए थे. उनके मेरठ वापस आने के बाद इस घटना का खुलासा लगभग 15 दिन के बाद हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कुछ ही देर में मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद से मुस्कान और साहिल जेल में बंद है।
बच्चे का हो सकता है डीएनए टेस्ट
मुस्कान पति सौरव की हत्या करने के बाद प्रेमी साहिल के साथ हिमाचल गई थी। जब घटना का खुलासा पुलिस के द्वारा किया गया तो कोर्ट ने मुस्कान को जेल भेजने का आदेश सुनाया। जेल में मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट भी किया गया था जहां वह प्रेग्नेंट पाई गई थी। अब लोगों को यह संशय बना हुआ है कि मुस्कान जिस बच्चे को जन्म देने वाली है उसका पिता कौन है?
सौरभ के घर वाले पहले ही कह चुके हैं यदि वह बच्चा सौरभ का है तो वह उसे अपना सकते हैं. मुस्कान के बच्चे के जन्म लेने के बाद ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि उसका डीएनए टेस्ट भी कराया जा सकता है ताकि यह पता चल सके की मुस्कान ने जिस बच्चे को जन्म देना है उसका पिता कौन है। फिलहाल डिलीवरी का इंतजार किया जा रहा है.


No comments:
Post a Comment