महिला का पुलिस ऑफिस के सामने आत्मदाह का प्रयास

उत्पीड़न से परेशान होकर पेट्रोल लेकर सड़क पर बैठी, पुलिस ने रोका

मेरठ। सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया। जब एक महिला ने एसएसपी कार्यालय पर  अपने बच्चों के साथ आत्मदाह का प्रयास किया।महिला पेट्रोल की बोतल लेकर सड़क पर बैठ गई और खुद को आग लगाने की धमकी देने लगी। किसी तरह महिला पुलिस कर्मियों ने महिला का पकड़ कर उसके हाथ से पेट्रोल की बोतल छिनी। 



 लोहियानगर थाना क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी निवासी  महिला का आरोप था  गांव काजीपुर निवासी अमित भड़ाना उसे लंबे समय से प्रताड़ित कर रहा है। उसने बताया कि अमित उसके घर आकर गाली-गलौज, छेड़छाड़ और मारपीट करता है। आरोपी पर महिला के साथ अवैध संबंध बनाने और उसके मकान पर कब्जा करने की कोशिश का भी आरोप है।पीड़िता के अनुसार, वह पिछले तीन साल से इस मामले में थाने और वरिष्ठ अधिकारियों के चक्कर लगा रही है, लेकिन उसकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसने लोहियानगर थाना पुलिस पर लापरवाही और पक्षपात का आरोप लगाया।

सूचना मिलने पर एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने महिला को निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस अब इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts