लोहा कारोबारी के प्रतिष्ठिनों पर जीएसटी की रेड

 विभिन्न फर्मा पर चल रही जांच पड़ताल , कागजो में मिली अधिकारियों को हेराफेरी 

 मेरठ।  थाना सदर बाजार क्षेत्र केपटेल नगर में उस समय हड़कंप मच गया। जीएसटी की आधा दर्जन से अधिक गाडि़यों कारोबारी हाजी सईद के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर एक साथ कार्रवाई की दस्तावेजों को जब्त किया ।जानकारी के अनुसार कारोबारी ने जीएसटी की चोरी की। देर रात तक छापेमारी जारी थी। 

 हाजी सईद उर्फ जेके पटेल नगर में रहते है। उनका लोहे का कारोबार के साथ हापुड रोड़ पर जेके स्टील, जेके मंडप , मिल्लत फार्म हाऊस चल रहे है। दोपहर जीएसटी की आधा दर्जन गाडियां जिन पर भारत सरकार लिखा था। पटेल नगर में आकर रूकी। तभी गाडियों  से निकले अधिकारियों ने हाजी सईद के आवास मे प्रवेश करते हुए वहां मौजूद सभी के मोबाइल को जब्त कर लिया। इस दौरान  अधिकारियों ने बैंक के कागजात , चैक, लैपटॉप, कम्पयूटर का डाटा खंगाला । टीम को अहम जानकारी मिली।  जीएसटी आधा दर्जन टीमों ने एक सभी स्थानों पर एक साथ छापेमारी कार्रवाई । देर रात तक छापमार कार्रवाई जारी थी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts