अच्छा खिलाड़ी दिन रात मेहनत करके जीवन को सफल बनाता है- अमित अग्रवाल

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन 

मेरठ। छावनी परिषद द्वारा संचालित सीएबी इंटर कॉलेज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का  शुक्रवार को समापन हो गया।

 मीडिया प्रभारी विजयपाल सांवरिया ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि कैंट विधायक अमित अग्रवाल  व विशिष्ट अतिथि छावनी परिषद के मनोनीत सदस्य डॉ. सतीश शर्मा  रहे। प्रतियोगिताये दो दिनों तक भंसाली ग्राउंड पर आयोजित की गई। विद्यालय के खेल प्रशिक्षक  सुधीर सिंह के नेतृत्व में जो खिलाडी  प्रतिदिन ग्राउंड पर खूब पसीना बहाते है उन्होंने अपना पूरा दमखम दिखाया। दो दिन चली प्रतियोगिताओं में विद्यालय के लगभग 200 छात्रों ने प्रतिभाग किया। आज के दिन 1600 मीटर दौड़, 3000 मीटर दौड़, ऊंची कूद, गोला फेक प्रतियोगिताये हुई। इन प्रतियोगिताओ  में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के द्वारा प्रमाण पत्र और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी ऑफिसर विजयपाल सांवरिया और राजेंद्र कुमार ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विनोद कौशिक ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया और धन्यवाद दिया। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने अपने विद्यार्थी जीवन के खेल अनुभव खिलाड़ियों के साथ साझा किया और  संदेश देते हुए कहा कि अच्छा खिलाड़ी दिन रात मेहनत करके जीवन को सफल बनाता है। आपको भी उस खिलाड़ी की तरह पसीना बहाकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है। कार्यक्रम में  हरीश कुमार, रोहित कुमार, धीरज कुमार, मेघा वर्मा, पवित्र धामा, प्रेरणा, पुष्पा, ऋषभ कुमार, रिंकी ललित कुमार, अजीत कुमार वर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त कर्मचारियों का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts