घटतौली पर पूर्ण अंकुश हेतु अधिकारियों को निरंतर निगरानी के आदेश

 उप गन्ना आयुक्त,की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित

  मेरठ। पेराई सत्र 2025-26 के अन्तर्गत उप गन्ना आयुक्त, की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें शरदकालीन गन्ना बुवाई के लक्ष्यों की प्रगतिं, क्रय केन्द्र स्थापना, मिल संचालन व्यवस्था तथा गन्ना परिवहन प्रणाली की समग्र समीक्षा की गई। 

बैठक में शरदकालीन बुवाई को निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए गए तथा घटतौली पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया। घटतौैली पर अंकुश लगाने के लिए जिला गन्ना अधिकारियों की अध्यक्षता में क्रास टीमें गठित की गई।

बैठक के दौरान ड्रिप इरिगेशन, विभाग में संचालित महिला स्वयं सहायता समूहोें को एन.आर.एल.एम. में पंजीकरण करने, तौल लिपिकों का पाक्षिक स्थानांतरण, केन यार्ड में किसानों हेतु आवश्यक मूलभूत सुविधाएँ, ऑडिट आपत्तियाँ, बैंक समाधान पत्र जैसे विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक का मुख्य फोकस गन्ना ढुलाई वाहनों एवं परिवहन व्यवस्था की समीक्षा रहा। उप गन्ना आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि पेराई सत्र के दौरान प्रतिदिन बड़ी संख्या में गन्ना ढोने वाले ट्रकों की आवाजाही होती है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। अतः सभी परिवहनकर्ताओं, ट्रक मालिकों और चालकों को सड़क सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है। 

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ट्रकों में ओवरलोडिंग किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं होगी, क्योंकि इससे वाहन असंतुलित होने के साथ दुर्घटना की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। उन्होंने सभी वाहनों में पीछे लाल रिफ्लेक्टर टेप, साइड रिफ्लेक्टर, कार्यरत ब्रेक/टेल लाइट लगाने तथा वाहन से बाहर निकले गन्ने पर लाल झंडा एवं रात्रि में लाल लाइट लगाने को अनिवार्य बताया। साथ ही निर्देश दिया कि गन्ना लोडिंग ऐसे की जाए कि वह सड़क पर न गिरे और न ही किसी अन्य वाहन या पैदलयात्री के लिए बाधा बने; लोड को रस्सियों व पट्टों से मजबूती से बांधना आवश्यक है। 

उप गन्ना आयुक्त ने मिलों को निर्देशित किया कि परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित, व्यवस्थित एवं समयबद्ध बनाए रखने हेतु निरंतर निगरानी रखें। प्रमुख मार्गों पर मिल प्रशासन और गन्ना विभाग द्वारा जिला गन्ना अधिकारियों के अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय क्रास टीमों द्वारा नियमित निरीक्षण किया जाएगा। सभी परिवहनकर्ताओं से सहयोग की अपेक्षा रखते हुए उन्होंने बताया कि निर्देशों का उल्लंघन पाए जाने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।इस समीक्षा बैठक में जिला गन्ना अधिकारी बागपत अमर प्रताप सिंह, जिला गन्ना अधिकारी मेरठ ब्रजेश पटेल, सम्भागीय विज्ञापन अधिकारी गौरव कुमार, अपर सांख्यिकीय अधिकारी सचिव बंसल सहित मण्डल के सभी विभागीय अधिकारी एवं चीनी मिलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts