के. एल.स्कूल ने वाद विवाद प्रतियोगिता में प्राप्त किया प्रथम स्थान
मेरठ। सी.वी.पी.एस. में ’’माेबाइल फोन: कनेक्टिंग पीपल या आइसाेलेटिंग देम’’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की ऋषिता जायसवाल और नियति त्यागी कक्षा ने अपने तर्क के आधार पर मोबाइल फोन के सामाजिक प्रभावों पर विचार प्रस्तुत किए और अपनी वाक-कुशलता से दर्शकों को प्रभावित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अपनी प्रभावशाली वाक्पटुता के लिए ऋषिता जायसवाल ने ’’बेस्ट रिबटलिंग क्वेश्चन’’ का खिताब व प्रमाण पत्र जीता।छात्राओं के इस शानदार प्रदर्शन पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सुधांशु शेखर जी ने उनकी प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


No comments:
Post a Comment