शहर में निकली क्रांति नायक की जन यात्रा
मेरठ। क्रांति नायक धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान मेरठ के बैनर तले धन सिंह कोतवाल जन्मोत्सव सप्ताह कार्यक्रमों के अंतर्गत जनयात्रा निकाली गई।
मुख्य अतिथिमहापौर हरिकांत अहलूवालिया रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी सरबजीत सिंह कपूर एवं धन सिंह कोतवाल शोध संस्थान के अध्यक्ष तस्वीर सिंह चपराना ने संयुक्त रूप से की। अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर जनयात्रा को रवाना किया। यह यात्रा कमिश्नरी चौराहे से प्रारंभ होकर अंबेडकर चौक, पूर्वी कचहरी मार्ग, ईव्ज चौराहा, खैर नगर चौराहा, जली कोठी से शहीद स्मारक पर जाकर सम्पन्न हुई। इससे पूर्व मुख्य अतिथि हरिकांत अहलूवालिया ने कहा इस जन्मोत्सव सप्ताह के तहत जो एक करोड़ ज्ञात-अज्ञात क्रांतिकारियों को नमन करने की परंपरा का शुभारंभ हुआ है, वह उसका स्वागत करते हैं। इस अवसर पर प्रो देवेश चंद शर्मा, पूर्व डीएसपी बले सिहं, डॉ. अशोक कुमार चौधरी, सत्येंद्र भड़ाना, ललित शर्मा, राजीव खटीक, देशपाल, संत कुमार सिंह, राजीव, संजीव नागर, गुलबीर सिंह, अरुण खटाना विपिन बसोया, जितेंद्र कुमार, सुरेंद्र अक्की, शौकत अली, हर्षपाल, अनिल कुमार, विनय कसाना, श्यामसुंदर सिंह aur संजय प्रधान मुख्य रूप से मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment