नाकाम मुतवल्लियों की हो सकती हैं गिरफ्तारियां
उम्मीद पोर्टल पर विवरण अपलोड न कराने पर सरकार करेगी कार्रवाई
मुकदमा दर्ज भी हो सकता है और रिकवरी भी
एक लाख रुपए तक का जुर्माना भी संभव
. मेरठ। वक्फ संशोधन कानून 2025 के तहत यदि कोई मुतवल्ली अपनी वक्फ जायदाद का विवरण उम्मीद पोर्टल पर पांच दिसंबर तक अपलोड नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी संभव है।
वक्फ कानून के जानकारों के अनुसार वक्फ संशोधन बिल 2025 में दिए गए प्रावधानों के अनुसार पांच दिसंबर तक वक्फ संपत्तियों का विवरण उम्मीद पोर्टल पर अपलोड न करने वाले मुलावलियों के खिलाफ धारा 61 के तहत छह माह की जेल और एक लाख रुपए तक का जुर्माना हो सकता है। इसके अलावा धारा 34 के तहत संबंधित मुतवल्ली से रिकवरी भी संभव है। ये रिकवरी सरकारी बकाय की भांति ही होगी। बता दें कि देश भर में 8 लाख वह 72 हजार से ज़्यादा वक्फ संपत्तियां हैं और नवंबर के दूसरे सप्ताह तक मात्र एक लाख संपत्तियां ही उम्मीद पोर्टल पर अपलोड हो पाई हैं।
उम्मीद पोर्टल से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा
उम्मीद पोर्टल से जुड़ीं विभिन्न चुनौतियों एवं इसकी प्रगति को लेकर यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री दानिश अंसारी से चर्चा की। मंत्री दानिश अंसारी ने चेयरमैन को भरोसा दिलाया कि उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों को अपलोड करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
मेरठ मनसबिया में उम्मीद पोर्टल पर वर्कशॉप शुरू
उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों के विवरण को अपलोड करने के संबंध में आ रही विभिन्न दिक्कतों को दूर करने के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास जारी हैं। सोमवार से रेलवे रोड स्थित वक्फ मनसबिया में उम्मीद पोर्टल पर तकनीकी जानकारियां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वर्कशॉप शुरू हो गई। वक्फ मनसबिया के मुतवल्ली दानिश जाफरी ने उम्मीद पोर्टल पर पेश आने वाली विभिन्न दिक्कतों के समाधान पर चर्चा की। इस दौरान विभिन्न वक़्फ़ो के मुतवल्ली मौजूद रहे।
जमीयत ने भी छेड़ी मुहिम
वक्फ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर अपलोड कराने को लेकर जमीयत उलेमा ए हिंद की शहर इकाई ने भी मुहिम छेड़ दी है। जमीयत के शहर अध्यक्ष मुफ्ती जुनैद कासमी ने बताया कि उन्होंने जमीयत कार्यकर्ताओं की पूरी टीम तैयार की है। यह टीम एसआईआर में लोगों की मदद करने के साथ साथ उन वक़्फ़ो के मुतवल्लियों की भी मदद कर रही है जो अपने वक़्फ़ों का विवरण उम्मीद पोर्टल पर अपलोड नहीं करा पा रहे हैं।


No comments:
Post a Comment