नए आरोपों के साथ सामने आईं सपा नेता की गर्लफ्रेंड

 बोली अगर मैने जबान खोली तो  बवाल हो जाएगा, दीपक, पूनम के सारे आरोप निराधार

 मेरठ। पूर्व सपा नेता दीपक गिरी और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों ही पक्षों की ओर से लगातार आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं। अब दीपक गिरी की एक्स प्रेमिका दोबारा मीडिया के सामने आई है। उसने प्रेमी दीपक और उनकी मंगेतर कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित के सारे आरोपों को निराधार बताया है।वहीं महिला ने दावे के साथ कहा कि उसके पास दीपक के खिलाफ इतने सुबूत हैं कि उसने मुंह खोल दिया तो बवाल हो जाएगा। इतना ही नहीं महिला ने दीपक गिरी से जुड़ी कुछ ऑडियो रिकार्डिंग और डॉक्यूमेंट्स भी मीडिया को दिखाए हैं।

रविवार को सपा नेता दीपक गिरी की गर्लफ्रेंड ने गंगानगर ने पूनम पंडित व दीपक गिरी द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए उनसे संबंधित कुछ साक्ष्य पेश किए। जिसमें बताया कि जो आरोप लगाए गए हैं कि टेंडर को लेकर मैंने मुकदमा और पैसे का लेनदेन किया है वह बिल्कुल निराधार है।यह मामला 16 अक्टूबर से लगातार चर्चाओं में हैं, दीपक की सगाई कांग्रेस नेता पूनम पंडित से होने के बाद से ही दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इस मामले में थाना भावनपुर में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज है।

नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म

सपा नेता दीपक गिरी की एक्स गर्लफ्रेंड ने बताया दीपक के भाई की शादी में हमारी मुलाकात होने के बाद फरवरी में मुझे उसने कहीं काम से बाहर जाने की बात कहकर बुलाया और गंगानगर के एक मकान से कुछ सामान लेने की बात कही। वहां मैं उसके साथ गई तो उसने मुझे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर मेरे साथ रेप किया। जब मुझे होश आया और मैंने इसका विरोध किया तो उसने मुझे उसके द्वारा बनाई गई अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी। उसके बाद इसी धमकी से उसके द्वारा मेरा शोषण साढ़े चार साल तक किया गया।

आर्थिक शोषण का भी आरोप

अपने द्वारा उसने दीपक गिरी पर आर्थिक शोषण का आरोप लगाते हुए कुछ साक्ष्य भी दिए गए हैं जिसमे बैंक की स्टेटमेंट हैं। उन्होंने बताया कि दीपक द्वारा चार साल तक उससे पैसे लिए गए हैं। उसके साथ साथ उसने अपने पिता के खाते में भी पैसा ट्रांसफर कराया है उसके भी मेरे पास सबूत हैं।

दीपक ने बंधक बनाकर रखा

उन्होंने बताया कि जो वीडियो वायरल हुआ था उसमे मुझे जबरन उठाकर ले जाते हुए दिख रहा है। इसके बाद मुझे दीपक द्वारा कई घंटे बंधक बनाकर रखा गया, मेरा फोन भी छीन लिया गया। उसके बाद मुझे मेरठ लेकर आए और मुझसे जबरन ऐ समझौता नामा लिखवाया।

तलाक नहीं दिया तो बच्चों को मार दूंगा

सपा नेता दीपक गिरी की एक्स गर्लफ्रेंड ​​​​​​​ने बताया​​​​​​​ की मई 2025 से लगातार दीपक मेरे ऊपर दबाव बना रहा था कि मैं अपने पति से तलाक फाइल कर दूं । उसने मुझे यह धमकी देकर मेरा तलाक फाइल कराया कि अगर मैं तलाक नहीं दूंगी और उसके साथ नहीं रही तो वह मेरे बच्चों को मार देगा। इस बात के सभी साक्ष्य मैंने जांच अधिकारी को भी दिए हैं।

पूनम पंडित बोली पैसा वापस चाहिए

महिला ने अपने आरोपों में यह भी कहा कि पूनम पंडित ने मेरे से फोन पर कहा कि मेरी सगाई में 15 लाख रूपये का खर्च आया है । मैं दीपक जैसे व्यक्ति से शादी नहीं करूंगी । मुझे मेरा पैसा वापस चाहिए और मैं ऐसे व्यक्ति के साथ नहीं रहूंगी।

पहली बार सामने आया महिला का पति

16 अक्टूबर से चल रहे इस विवाद में मुकदमें तक होने के बाद रविवार को पहली बार महिला का पति भी सामने आया है। उन्होंने बताया कि दीपक गिरी द्वारा एक आरोप यह लगाया है कि मैंने एक शपथ पत्र मेरी पत्नी के खिलाफ दिया है। जबकि ऐसा कुछ नहीं है। इसको लेकर उनके पति ने बताया कि मैं हिंदी में साइन नहीं करता हूं जबकि उसके ऊपर हिंदी में साइन है । ऐसा कोई शपथ पत्र मेरे द्वारा नहीं दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts