महिला टीम इंडिया बनी वर्ल्ड चैंपियन, साउथ अफ्रीका को रौंदा
मुंबई ,एजेंसी। नवी मुंबई में रविवार को आईसीसी महिला विश्व के फाइनल मुकाबले में भारत ने पहली बार कप जीतने का स्वाद चख लिया । फाइनल मुकाबले में उसने दक्षिण अफ्रीका की टीम को 58 रनों से हराकर कप अपने नाम किया। भारत की महिला क्रिकेट ने पहली बार विश्व कप जीता है। भारत की जीत पर पीएम मोदी ने महिला टीम को बधाई दी है।
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते भारत से 299 का टारगेट दक्षिणी अफ्रीका की टीम को दिया। भारत की ओर शैफाली वर्मा ने शानदार फार्म दिखाते हुए शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए, जबकि दीप्ति शर्मा ने भी 58 रन की पारी खेली. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप फाइनल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया।
भारत की महिला टीम इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में द. अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में सात विकेट पर 298 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 246 रन पर सिमट गई। दीप्ति शर्मा ने चार विकेट लेकर मैच पलट दिया। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान एल वोल्वार्ट की 101 रन की पारी बेकार गई।
भारत की तरफ से शैफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने अर्धशतक लगाया
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी हुई। स्मृति ने 58 गेंद में 45 रन बनाए। शेफाली वर्मा के पास इस मैच में शतक लगाने का मौका था लेकिन उन्होंने इस मौके को गंवा दिया। शेफाली ने 78 गेंद में 87 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। सेमीफाइनल मैच मैच में शतक लगाने वाली जेमिमा 37 गेंद में 24 रन ही बना सकीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर 29 गेंद में 20 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुईं। अमनजोत ने 14 गेंद में 12 रन बनाए। ऋचा घोष ने 34 रन बनाए। दीप्ति शर्मा 58 के स्कोर पर रन आउट हुईं। साउथ अफ्रीका की तरफ से आयबोंगा खाका ने 3 विकेट लिए।
साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट की शतकीय पारी गई बेकार
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को भी इस मैच में अच्छी शुरुआत मिली। पहले विकेट के लिए तैजमिन ब्रिट्स और लौरा वूल्वार्ट 51 रन की पार्टनरशिप हुई। ब्रिट्स इस मैच में 35 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुई। नंबर 3 पर बैटिंग करने के लिए आई एनेक बॉश इस मैच में खाता भी नहीं खोल सकीं। इसके बाद सुने लुस 35, सिनालो जाफा ने 16 रन बनाए। जहां साउथ अफ्रीका के बाकी बल्लेबाज इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए वहीं कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने शानदार शतक लगाया। वह 98 गेंदों में 11 चौके और एक सिक्स की मदद से 101 रन बनाकर आउट हुईं। अमनजोत कौर ने उनका शानदार कैच लपका। गेंदबाजी की बात करें तो भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।


No comments:
Post a Comment