कर्नल सीके नायडू ट्राफी 

कर्नाटक के फिरकी गेंदबाजों के आगे पस्त हुई यूपी की टीम  

 75 रनों से मिली हार, यूपी की टीम में आर्दश को छोड़ को भी बल्लेबाज नहीं चल पाया 

 मेरठ ।  भामा शाह क्रिकेट मैदान में पिछले चार दिन से चल रहे कर्नल सीके नायडू ट्राफी में यूपी बनाम कर्नाटक के बीच चार दिवसीय मैच का बुधवार को समापन हो गया। कर्नाटक की टीम ने यूपी की टीम को 75 रनों से हरा कर अंक बटोर । कर्नाटक के फिरकी गेंदबाजों केआगे यूपी का कोई भी खिलाडी नहीं चल पाया। 

 यूपी की टीम ने कल के स्कोर 87 रनों से आगे खेलना आरंभ किया। इस दौरान आर्दश सिंह ने शुभम मिश्रा के मिलकर मैदान के चारों ओर शाॅ़टस लगाए। दोनो बल्लेबाज स्कोर को 126 तक ले गये। 49.3 ओवर में शुभम मिश्रा को दस रनों के स्कोर पर शशि कुमार ने  एक गेंद पर बोल्ड़ हो गये। यूपी टीम को चौथा झटका लगा। इसके समीर रिजवी मैदान में बल्लेबाजी करने के लिए  मैदान में उतरे होम ग्राउड  होने के कारण उनसे काफी उम्मीद की जा रही थी। समीर रिजवी टर्न लेती पिच पर सावधानी पूर्वक रनों की गति को बढ़ाना आरंभ किया। 56 ओवर की दूसरी गेंद पर यूपी को पांचव झटका लगा जब 13 रन बना चुके समीर रिजवी भी ध्रुव की गेंद पर समित को कैच दे बैठे । यही से यूपी की उम्मीद समाप्त होने लगी। इसके बाद अम्मान मैदान में बल्लेबाजी करने के उतरे। उन्होंने आर्दश सिंह के साथ स्कोर को आगे बढ़ाने का प्रयास किया। 58ओवर की दूसरी गेंट पर यूपी को 6 झटका उस समय लगा  जब क्रीज पर नजर जमा चुके आर्दश सिंह 62 रनों के स्कोर पर ध्रुव की गेंद पर बोल्ड हो  गये। उस समय यूपी का स्कोर 146 था । अभी 31 रनों की दरकार थी। अम्मान का साथ देने के लिए मैदान में विकेट कीपर अक्षय दूबे उतरे। उन्होंने रक्षात्मक खेल दिखाते हुए जीत के टारगेट तक पहुंचने का प्रयास किया। लेकिन 62 ओवर की तीसरी गेंद पर अक्षय दूबे हार्दिक की गेंद पर अनिश्वर गौतम को केच दे बैठे। यह यूपी का सातवा विकेट  था। इसके बाद कार्तिक यादव मैदान में उतरे । अगले ओवर में वह  शशि कुमार की गेंद का शिकार बन गये। इस तरह यूपी की पूरी टीम 193 स्कोर पर आऊट हो गयी। कर्नाटक ने यह मैच  75 रनों से जीता। 



संत चिन्मयानंद बापू और पुत्र राघव विक्टोरिया पार्क पहुंचे 

संत चिन्मयानंद बापू और उनके पुत्र राघव ने विक्टोरिया पार्क में चल रहे सीके नायडू क्रिकेट ट्रॉफी मुकाबले के दौरान उत्तर प्रदेश व कर्नाटक के खिलाड़ियों से भेंट की। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर डॉ. युद्धवीर सिंह, संजय रस्तोगी, सुभाष शर्मा, अनुराग अग्रवाल, गिरीश गुप्ता, ज्ञानेंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट शाखा मेरठ के अध्यक्ष हर्ष गोयल मौजूद रहे। संत चिन्मयानंद बापू इन दिनों मेरठ आए हुए हैं। बापू भैंसाली ग्राउंड में ​विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट शाखा की ओर से 25 से 31 अक्टूबर तक श्रीमद् भागवत कथावाचन कर रहे हैं

No comments:

Post a Comment

Popular Posts