पुलिस मुठभेड़ में 25000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार
पैर में गोली लगने से घायल, 12 से अधिक मामलों में था वांछित
मेरठ। खरखौदा पुलिस की बीती देर रात 25 हजार इनामी बदमाश आसिफ उर्फ छेनू के बीच मुठभेड़ हुई। गोली लगने से आसिफ घायल हो गया। वह घुमंतू पशुओं की हत्या कर मांस और खाल बेचने के मामले में वांछित था।
पुलिस मेरठ-हापुड़ रोड पर बारातघर के पास चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार एक संदिग्ध युवक आता दिखा। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा और फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह गिर पड़ा। घायल बदमाश की पहचान आसिफ उर्फ छेनू पुत्र इदरीश निवासी उलंधन गांव (खरखौदा) के रूप में हुई।पुलिस के मुताबिक, उस पर डकैती, लूट, गैंगस्टर, एनडीपीएस, चोरी और आर्म्स एक्ट सहित मेरठ और गाजियाबाद में दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। उस पर 25 हजार का इनाम था।पुलिस ने मौके से तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया। घायल आसिफ को अस्पताल भेज दिया गया है। एसपी देहात अभिजीत सिंह ने बताया कि आसिफ 2017 में गैंगस्टर एक्ट में जेल जा चुका है।पुलिस अब उसके फरार साथियों की तलाश में दबिश दे रही है। आसिफ का गिरोह हाल ही में उलंघन गांव में पशु हत्या और मांस-खाल की बिक्री में शामिल था, जिससे इलाके में भारी आक्रोश था।


No comments:
Post a Comment