कैंसर को मात देने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित
पिंक विंग्स"- प्रशस्ति ब्रेस्ट कैंसर सुपरहीरोज़ का प्रेरक उत्सव
मेरठ। ब्रेस्ट एंड एंडोक्राइन सर्जरी विभाग, बेंस सुपर स्पेशियलिटी क्लिनिक एवं न्यूटेमा हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में, डॉ. सुधी ए. कम्बोज के मार्गदर्शन में "पिंक विंग्स" कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर का उद्देश्य ब्रेस्ट कैंसर पर विजय प्राप्त करने वाली प्रशस्ती सुपरहीरोज़ के साहस, आत्मविश्वास और जीवन के उत्सव का सम्मान करना था।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रिया, अक्षिता, आर. के., यमन, रानी, समर एवं भारती के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम में नन्हें बच्चों सैशा, मेधांश, पहल, ऋद्धिमा आदि ने भी पूरे उत्साह के साथ भाग लेकर सबका मन मोह लिया।कार्यक्रम में 50 से अधिक प्रतिभागी अपने परिवारों सहित शामिल हुए। सभी ने अपनी खुशियों, संघर्षों, दर्द और विजय की भावनात्मक कहानियाँ साझा कीं, जिससे वातावरण प्रेरणादायक और आत्मीय बन गया।
पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई तथा विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर "कैंसर कर्मवीरों" वे नर्सिंग स्टाफ जिन्होंने कैंसर रोगियों की सेवा में विशेष योगदान दिया। नंद किशोर, नितिन, जहांगीर, परवेज़, शंकी, परमिंदर एवं अनुराधा को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में डांस, ड्रामा, फैशन शो, स्वादिष्ट भोजन, मनोरंजक स्टॉल्स, उपहार वितरण और परिवारों के साथ मस्ती भरे पल शामिल थे, जिनसे पूरे माहौल में उमंग और खुशियाँ छा गईं।
कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने पहुंचे विशिष्ट अतिथियों में डॉ. रोहित कम्बोज, डॉ. विश्वजीत बेम्बी, डॉ. विजय, डॉ. संदीप गर्ग एवं डॉ. मीना बेम्बी शामिल रहे। सभी अतिथियों ने इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल कैंसर से उबर चुकी महिलाओं को आत्मबल प्रदान करते हैं, बल्कि समाज में जागरूकता भी फैलाते हैं। अंत में, सभी उपस्थित सदस्यों ने प्रशस्ति की इस प्रेरक पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने का अनुरोध किया।


No comments:
Post a Comment