डी पी एस में तीन दिवसीय विविधांजलि' आज से
प्रतियोगिता के अंतर्गत फुटबाल, ताइकांडो एवं स्केटिंग का आयोजन किया जाएगा
मेरठ।दिल्ली पब्लिक स्कूल में त्रिदिवसीय विविधांजलि' ' का शानदार आयोजन किया जाएगा। जिसमें मेरठ और मोदी नगर के 35स्कूल के बच्चे फुटबॉल ताइक्वांडो फॉर स्केटिंग में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष सेकसरिया ने बताया कि तीन दिवसीय दिल्ली पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता के अंतर्गत फुटबाल, ताइकांडो एवं स्केटिंग खेलों में प्रतिभागी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। साथ ही किंडरगार्टन के नन्हे- मुन्ने 4 नवंबर को निपुण मेला एवं बेबी शो के माध्यम से नन्हे बच्चे अपने अभिभावकों के साथ विभिन्न गतिविधियों में अपना जौहर दिखाएंगे।
उन्होंने बताया कि विद्यालय के चेयरपर्सन स्वर्गीय एम.पी. सिंह की खेल भावना को और पल्लवित-पुष्पित करते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल, मेरठ प्रत्येक वर्ष की तरह विविधांजलि 6.0 स्पर्धा' 2025 का आयोजन 1,3 और 4 नवंबर को होने जा रहा है। गत वर्ष 58स्कूली बच्चों ने भाग लिया था। विजयी प्रतिभागी एवं विद्यालय को ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र एवं प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पदक प्रदान किए जाएँगे।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रो. वाइस चेयरपर्सन शशि सिंह ने अपना उत्साह प्रकट करते हुए कहा कि समय-समय पर डी.पी. एस. मेरठ खेलों को न केवल शारीरिक स्वास्थ्य एवं मनोरंजन के साधनों के रूप में बढ़ावा दे रहा है बल्कि छात्रों में 'खेलो इंडिया' एवं क्रीड़ाओं द्वारा अपने भविष्य निर्माण के लिए भी प्रेरित कर रहा है। विविधांजलि 6.0 स्पर्धा' 2025 की इन खेल प्रतियोगिताओं में मेरठ के विभिन्न विद्यालयों से आए लगभग 30-35 विद्यालयों एवं 200 से अधिक प्रतिभागी फुटबॉल, ताइकांडो एवं स्केटिंग खेलों में अपना प्रदर्शन कर अपना भाग्य आजमाएंगे। साथ ही किंडरगार्टन के नन्हे- मुन्ने अपने अभिभावकों के साथ निपुण मेला एवं बेबी शो के माध्यम से अपना जौहर दिखाएंगे।
खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन 1 नवंबर, 2025 को किया जाएगा। विद्यालय के प्रबंधक अतुल कुमार सिंह डायरेक्टर अनुमेहा सिंह एवं डॉ. श्वेता सिंह ने कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए कामना की। उप प्रधानाचार्या डॉ.वर्षा भारद्वाज ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन 4 नवंबर, 2025 को होगा, हमारी सभी टीमें हिस्सा लेने के लिए उत्साहित हैं।
उन्होंने बताया 4और 6 नवम्बर को स्कूल में एडमिशनल लेने वाले छात्र -छात्राओं को एम.पी. सिंह की पूण्य तिथि पर 50 प्रतिशत फीस पर छूट दी जाएगी।


No comments:
Post a Comment