शांतिनिकेतन विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं ने शीशे वाला गुरुद्वारे का किया शैक्षिक भ्रमण
मेरठ। शांतिनिकेतन विद्यापीठ के किंडरगार्टन तथा कक्षा पहली व दूसरी के छात्र-छात्राएं सामाजिक एवं धार्मिक अध्ययन के अंतर्गत स्थित ऐतिहासिक शीशे वाले गुरुद्वारे के दर्शन हेतु एक शैक्षिक भ्रमण पर गए।
इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को सिख धर्म, उसकी परंपराओं एवं ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराना था। विद्यार्थियों ने श्रद्धा एवं अनुशासन के साथ दर्शन किए । दर्शन के बाद छात्रों ने पार्क में खूब आनंद किया। इस भ्रमण ने विद्यार्थियों में धार्मिक सौहार्द, सेवा भावना एवं सांस्कृतिक जागरूकता का संचार किया।भ्रमण पूर्णत: सफल एवं शैक्षणिक दृष्टि से अत्यंत उपयोगी रहा। इसमें विद्यालय की अध्यापिका रोली ,रितु शर्मा, तृप्ति मेहता तथा अध्यापक नितिन शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment