युवा किसान की गोली मारकर हत्या , घर था ईकलौता चिराग 

मेरठ। थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के अगवानपुर गांव के युवा किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। उसका शव गांव के बाहर खून से लथपथ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज दिया है। वही मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। 

 राहुल  शनिवार रात करीब 8 बजे वह किसी से मिलने की बात कहकर घर से निकला था। देर रात तक जब राहुल नहीं लौटा तो हमने मोबाइल पर कॉल की, लेकिन फोन नहीं उठा। इसके बाद उसके साथियों से संपर्क किया गया और आसपास खोजबीन की गई, पर कोई सुराग नहीं मिला।रविवार सुबह उसका शव गांव के बाहर जंगल में खून से लथपथ पड़ा मिला।सूचना मिलते ही पुलिस, फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक के सीने में गोली लगी थी।शव के पास से तीन खोखे बरामद हुए हैं। किसान की मौत की खबर सुनकर पत्नी रो-रोकर बेसुध हो गई। 

 पिता टेकचंद ने बताया, राहुल मेरा इकलौता बेटा था। उसकी शादी हो चुकी है। उसके तीन बेटे (वंश, लक्की और लवी) हैं। घर में ट्रैक्टर है और लगभग पांच से छह बीघे जमीन है। उसकी अपनी गाड़ी भी थी।हाल ही में वह मायावती की रैली में लखनऊ गया था। उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। लेकिन यह सब कैसे हुआ, हमें समझ नहीं आ रहा। बच्चे इतने छोटे हैं कि उन्हें यह भी नहीं पता कि उनके पापा अब नहीं रहे। एक बच्चा नर्सरी में और दूसरा केजी में पढ़ता है।

मृतक राहुल के चचेरे भाई मोनू ने बताया कि राहुल का घर हमारे घर के बगल में है। शनिवार रात करीब आठ बजे वह कहीं गया था। दो से ढाई घंटे बीत जाने के बाद भी वह वापस नहीं लौटा तो हमने उसकी तलाश शुरू कर दी। फोन भी स्विच ऑफ मिला। इसके बाद हमने आसपास के कैमरे चेक किए।हमें लगा कि शायद राहुल खेत पर गया होगा। वहां गुरुजी का ठिया है, जहां वह अक्सर चला जाता था। सुबह करीब चार बजे राहुल के ससुराल वाले भी आ गए। उसी समय हमारे पड़ोसी कृष्णा और ऋषभ जंगल की तरफ गए थे। उन्होंने देखा कि कोई व्यक्ति वहां पड़ा है। पास जाकर देखा तो वह राहुल था।

दोनों ने तुरंत आकर हमें बताया कि राहुल का शव  जंगल में पड़ी है। हम सब लोग मौके पर पहुंचे। ऐसा लग रहा था कि राहुल को कहीं और मारा गया है। फिर बाइक से लाकर यहां फेंका गया है, क्योंकि वहां बाइक के टायरों के निशान मिले हैं। एक गोली मौके पर पड़ी मिली, एक गोली सीने में आर-पार हुई थी और दो और गोलियां लगी थीं।

गांव वालों ने देखे थे तीन युवक

ग्रामीणों ने बताया कि अगवानपुर खूंटी मार्ग पर आरिफ की ट्यूबवेल से एक कारतूस, 50 मीटर दूर से दूसरा व कूछ दूरी पर तीसरा व चौथा खोखा शव के पास से बरामद किया। ईख बांध रहे मजदूरों ने बताया कि अल सुबह एक बाइक पर सवार तीन युवक देखे थे। परिजनों ने बताया कि राहुल दूसर चप्पल पहनकर घर से निकला था और शव के पास दूसरी चप्पल मिली है।

 बोल अधिकारी 

एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया- शुरुआती जांच में पता चला है कि राहुल को किसी ने रात में घर से बुलाया था। उसे किसने बुलाया और हत्या क्यों की गई, इसकी जांच की जा रही है।पुलिस ने घटनास्थल को 200 मीटर के दायरे में सील कर सबूत जुटाए हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एसपी ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts