मतदाता पुनरीक्षण की बैठक में अशोभनीय टिप्पणी करने पर धरने पर बैठे पूर्व विधायक
जिला प्रभारी ने किसी तरह मामले को सुलझाकर मामले को शांत कराया
मेरठ। जिले में चल रहा मतदाता पुनरीक्षण के दौरान मुरलीपुर में मतदाता पुनरीक्षण को लेकर हुई बैठक में उस समय हंगामा मच गया, जब देवेंद्र गुर्जर ने कार्यक्रम सयोंजक और पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी। इस पर नाराज़ होकर पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल से उठकर बाहर चले गए और पार्किंग में धरने पर बैठ गए।
देवेंद्र गुर्जर ने फोन पर कहा- “कार्यक्रम तो हमारा है, सत्यवीर त्यागी मंच पर क्यों आ बैठे।” पूर्व विधायक ने यह बात सुन ली, जिसके बाद वे भड़क उठे। समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल छोड़ने के बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी बाहर निकल गए। कुछ देर के लिए कार्यक्रम ठप पड़ गया।
स्थिति बिगड़ती देख ज़िला प्रभारी मानसिंह गोस्वामी तत्काल मंच से उठे और धरना स्थल पर पहुंचे। करीब आधे घंटे तक उन्होंने पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी को मनाने की कोशिश की। इस दौरान त्यागी समर्थक लगातार देवेंद्र गुर्जर को कार्यक्रम से हटाने की मांग करते रहे।आखिरकार जिला प्रभारी के हस्तक्षेप के बाद स्थिति संभाली। सत्यवीर त्यागी अपने समर्थकों के साथ वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जिसके बाद बैठक दोबारा शुरू हुई और शांतिपूर्वक संपन्न हुई।पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस घटनाक्रम से पार्टी के भीतर चल रही गुटबाज़ी एक बार फिर सामने आ गई है।
पूर्व विधायक बोले 50 हजार फर्जी वोट हैं सब कटेंगी
किठौर से पूर्व विधायक सतवीर त्यागी ने कहा कि मतदाता पुन रक्षण विधानसभा किठौर की महत्वपूर्ण बैठक थी। यहां पर हमारे सभी मंडल अध्यक्षगण सभी बूथों के अध्यक्ष बीएलए 2 और प्रवासी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानसिंह गोस्वामी ने विस्तार से इस बारे में समझाने का काम किया निश्चित तौर पर हमें उम्मीद है कि इस विधानसभा के पदाधिकारी सफल बनाएंगे। सभी को सब बातें समझा दी गई हैं। हम ऐसे लोगों को चिन्हित करेंगे कि जो बाहर रह रहे हैं उनकी एक जगह ही वोट रहेगी। हमारे यहां कम से 50 हजार वोट फर्जी हैं जो कटेगी।
प्रभारी बोले यहां हिटलरशाही नहीं चलती
प्रभारी मानसिंह गोस्वामी ने कहा कि ये एक परिवार है। यहां एक लोकतांत्रिक व्यवस्था है। सभी को अपनी कहने का अधिकार है, हमें उनको सुनने का अधिकार है। मिल बैठकर सब बातें हो जाती हैं। मेरे कार्यकर्ताओं का मुझसे कुछ कहने का मन था तो उसी में ही कुछ बात हुई होगी इसके अलावा तो सबने धैर्यपूर्वक बात सुनी है । हमारा एक परिवार है और इसमे सबसे बड़ी बात है कि लोकतंत्र है यहां कोई हिटलर शाही नहीं है भाजपा का परिवार एक लोकतांत्रिक व्यवस्था है यहां सभी को अपनी बात कहने का और सभी की बात मुझे सुनने का अधिकार है मिल बैठ कर सभी बातों का समाधान हो जाता है।


No comments:
Post a Comment