विविधाजंलि के दूसरे ताईक्वाडों व फुटॅबाल मुकाबलों में दिखा खिलाड़ियों में जोश 

 मेरठ।बागपत रोड़ स्थित डीपीएस स्कूल में चल रहे विविधाजंलि के अंतर्गत आयोजित ताईक्वाडों व  फुटबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों में पदक पाने के लिए जोश चरम पर दिखाई दिया। 

दूसरे दिन की फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की डायरेक्टर डॉक्टर श्वेता सिंह  ने फुटबॉल खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दी और टोस उछलकर सबसे पहले सेंट पीटर स्कूल व आईपीएम पब्लिक स्कूल को मैच शुरू करने के लिए हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रोवाइस चेयरपर्सन  शशि सिंह जी, प्रबंधक श्री अतुल कुमार सिंह जी व डायरेक्टर अनुमेहा सिंह ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हार या जीत से अधिक यह महत्वपूर्ण है कि आप मैदान में अपने पूरे दिल से प्रयास करें, गिरकर उठना ही असली विजेता की पहचान है।

दूसरी प्रतियोगिता ताइक्वांडो का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य  मनीष सेकसरिया  ने किया और छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ताइक्वांडो केवल एक खेल नहीं बल्कि आत्मरक्षा, आत्मविश्वास और आत्म नियंत्रण का प्रतीक है। ऐसे टूर्नामेंट विद्यार्थियों में न केवल प्रतिस्पर्धा की भावना जागते हैं, बल्कि जीवन में संतुलन और अनुशासन भी सिखाते हैं।पहला मैच-सेंट पीटर स्कूल व आईपीएम पब्लिक स्कूल के बीच, दूसरा मैच शर्विन इंटरनेशनल स्कूल व इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बीच, तीसरा मैच अशोका अकादमी और विद्या ग्लोबल स्कूल के बीच, चौथा मैच एम. पी.एस व के. एल इंटरनेशनल स्कूल के बीच, पांचवा मैच विजडम पब्लिक स्कूल व सेंट पीटर स्कूल के बीच, छटा मैच डीपीएस मेरठ व गुरु तेग बहादुर स्कूल के बीच हुआ। डीपीएस मेरठ की टीम ने खेल भावना के साथ विजय का परचम लहराया।डीपीएस मेरठ, विद्या ग्लोबल स्कूल, विजडम पब्लिक स्कूल और आईपीएम पब्लिक स्कूल की टीमों ने सेमी फाइनल में प्रवेश किया, साथ ही ताइक्वांडो में भी डीपीएस मेरठ के योद्धाओं ने लाजवाब व दमदार प्रदर्शन से तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी। जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ की नित्या नंदनी भारद्वाज ने 22 से 26 किलो वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

ताइक्वांडो मुकाबलों में अंडर-14 बालिका वर्ग के  22-26 किलोग्राम वर्ग विजेताः नित्या नंदनी भारद्वाज (दिल्ली पब्लिक स्कूल, 29-32 किलोग्राम वर्ग विजेताः आराध्या (द अध्ययन स्कूल)35-38 किलोग्राम वर्ग विजेताः अवनि (एस.आर.एस. ग्लोबल स्कूल)38 किलोग्राम से अधिक वर्ग विजेताः आद्या झा (वर्धमान अकादमी)अंडर-14 बालक वर्ग में 1. 32-35 किलोग्राम वर्ग विजेताः उमंग (आदर्श पब्लिक स्कूल) रहा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts