दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए लोगों की मदद करेगी कांग्रेस

मेरठ में मोहसिन के घर पहुंचे अजय राय, गमछे से पीड़ित पिता के आंसू पोछे

मेरठ। प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय रविवार को मेरठ पहुंचे। वह दिल्ली बम ब्लास्ट में मारे गए मोहसिन के परिवार से मिले। अजय राय को देखते ही मोहसिन के पिता फफक कर रो पड़े। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें चारपाई पर अपने बगल में बैठाया। उनके कांधे पर हाथ रखा। फिर खुद अपने गमछे से उनके आंसू पोछे।

अजय राय ने कहा- दिल्ली ब्लास्ट बेहद दर्दनाक घटना है। हमारे नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ हैं। हम हरसंभव मदद करेंगे। सरकार को भी इन परिवारों की मदद करना चाहिए। कहा कि सरकार मृतकों के परिवारों को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा और सरकारी नौकरी दे।

10 नवंबर को ढिबाई नगर निवासी ई-रिक्शा चालक मोहसिन की दिल्ली बम ब्लास्ट में मौत हो गई थी। अजय राय मोहसिन के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे। मोहसिन के बड़े भाई ने कहा कि जब मैं अपने भाई की लाश लेने दिल्ली गया तो वहां दिल्ली पुलिस ने मुझे बॉडी नहीं दी।बल्कि मुझे हिरासत में ले लिया। आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने मुझसे कहा कि तुम्हारे घर पर अब बुलडोजर चलेगा। तब तुम्हें समझ आएगा। अजय राय ने कहा कि क्या करोगे, आजकल देश में यही हाल चल रहा है।मोहसिन के पिता रफीक ने बताया कि बेटे को दिल्ली काम करने के लिए भेजा था। लेकिन वहां से बेटे की लाश लौटेगी, ये नहीं सोचा था। अजय राय ने रफीक के दूसरे बेटों से कहा कि आप लोग बुजुर्ग पिता का ख्याल रखें।

कांग्रेस पूरी ताकत के साथ पीड़ितों संग खड़ी है

मीडिया से बात करते हुए अजय राय ने कहा कि 10 नवंबर को बम ब्लास्ट हुआ है। उसमें यूपी के जो भी लोग हताहत हुए हैं। मैं स्वयं उनके दरवाजों पर जा रहा हूं। शामली, अमरोहा, श्रावस्ती, मेरठ हर जगह जा रहा हूं। कहा कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि ये सब बहुत मेहनत करने वाले बेहद गरीब लोग हैं।सरकार इनको 1 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद करे। एक सरकारी नौकरी भी दे। उन्होंने कहा कि ये बहुत शर्मनाक और दर्दनाक घटना है। बिहार चुनाव में कांग्रेस की हार पर उन्होंने कहा कि मैं आज दुख की घड़ी में यहां आया हूं।यहां चुनाव की चर्चा नहीं करेंगे। अजय राय ने कहा कि श्रावस्ती का दिनेश, शामली का नोमान सब गरीब हैं। नोमान के एक भाई की तो किडनी खराब है। सरकार बम ब्लास्ट पीड़ितों की पूरी आर्थिक मदद करे।

ये कांग्रेस नेता रहे मौजूद

महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, जिला अध्यक्ष गौरव भाटी, जिला कोऑर्डिनेटर विशाल वसिष्ठ, पूर्व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, धूम सिंह गुर्जर, अजय चौधरी, रीना शर्मा, कल्लू मलिक, बदर महमूद, मोइनुद्दीन पहलवान, संजय कटारिया, राकेश मिश्रा, श्रीप्रकाश त्यागी, सुमित विकल, इकरामुद्दीन अंसारी, तहिंदर उपाध्याय, के.डी. शर्मा, नसीम राजपूत, शोएब साबरी, सलीम खान, राजू यादव, ललित कौशिक आदि।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts