पश्चिमी यूपी में हाई कोर्ट बेंच को लेकर वकीलों ने आंदोलन तेज किया

 26 नवंबर को धरना और 17 दिसंबर को संपूर्ण बंद

मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर वकीलों ने आंदोलन तेज कर दिया है। इसी क्रम में, 26 नवंबर को वकील सांसदों के आवासों पर धरना देंगे। इसके साथ ही, 17 दिसंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में संपूर्ण बंद का आह्वान किया गया है।

यह निर्णय कैराना स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर के बार भवन में आयोजित हाई कोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति की बैठक में लिया गया। सभा की अध्यक्षता समिति के चेयरमैन और मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा ने की। बार एसोसिएशन कैराना के रामकुमार वशिष्ठ ने सह-अध्यक्षता की, जबकि समिति के संयोजक और मेरठ बार एसोसिएशन के महामंत्री राजेंद्र सिंह राणा ने बैठक का संचालन किया।

बैठक में गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेन्द्र भाटी, महामंत्री अजीत नागर, मेरठ बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री जितेंद्र सिंह बना, तथा अधिवक्ता विनोद गौतम और वैभव पंवार सहित कई वकीलों ने अपने विचार साझा किए।

समिति द्वारा पारित प्रस्तावों के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों की बार एसोसिएशनें 26 नवंबर को अपने-अपने सांसदों के आवासों पर धरना देंगी। इस दौरान अधिवक्ता सांसदों से संसद सत्र में हाई कोर्ट बेंच की मांग उठाने का अनुरोध करेंगे। इस दिन सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।

इसके अतिरिक्त, 17 दिसंबर को हाई कोर्ट बेंच की स्थापना के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में संपूर्ण बंद का आह्वान किया गया है। इस बंद में सभी संगठनों और जनता से सहयोग मांगा गया है, और रजिस्ट्री कार्यालय भी अनिवार्य रूप से बंद रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts