विद्युत परिषद आशुलेखक संघ के अध्यक्ष व महामत्री  बने राम मूरत वर्मा व सत्यवीर सिंह

पश्चिमांचल डिस्काम के बिजली आशुलेखकों का षष्ठम् वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न

मेरठ। भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध विद्युत परिषद आशुलेखक संघ की पश्चिमांचल डिस्काम शाखा के आशुलेखकों का षष्ठम् वार्षिक सम्मेलन आज टी.एफ.सी होटल में सम्पन्न हुआ उद्घाटन विद्युत परिषद् आशुलेखक संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष वी.के. सिंहं कलहंस ने भगवान विश्वकर्मा एवं दत्तोपन्त ठेंगडी के चित्र पर मार्त्यापण करके किया । 

उद्घाटन सत्र के समय उपस्थित बिजली आशुलेखकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि वी.के.सिंह कलहंस ने कहा कि पुनर्विचार याचिका खारिज होने के बाद भी अभी तक कारपोरेशन द्वारा 1970 का रेग्यूलेशन बहाल नहीं किया गया हैं और न ही सभी आशुलेखकों को उनकी नियुक्ति तिथि से आशु० (खण्ड व मण्डल संवर्ग) का पदनाम देते हुए उन्हें 1350-2160 का वेतनमान ही अनुमन्य कराया गया है बल्कि केवल याचीकर्ताओं को 1350-2160 के वेतनमान में वेतन निर्धारण देकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली गई है जिसके कारण पुनः अवमानना दायर किया गया है।

संघ के केन्द्रीय संगठन मंत्री शिवाजी तिवारी ने अभियन्ता, अवर अभियन्ता व लेखा संवर्ग की भाँति आशुलेखकों को भी एक डिस्काम से दूसरे डिस्काग में स्थानान्तरण की सुविधा मुहैया कराने की माँग उठाई और इस प्रकरण पर ध्यान न दिये जाने पर शीघ्र आन्दोलन का बिगुल बजाने की घोषणा की।इस सम्मेलन को डिस्काम अध्यक्ष पी०सी० जोशी, महामंत्री राम गूरत वर्मा, विपिन वैश्य, दीपक कुमार भारती, विनीत गुप्ता, सत्यवीर सिंह, श्रवण, चौव सिंह, एवं श्रीमती ऋतु शाक्य एवं श्रीमती लक्ष्मी विवेक सहित तमाम नेताओं ने सम्बोधित किया।अन्त में चुनाव अधिकारी शिवाजी तिवारी (केन्द्रीय संगठन मंत्री) की देखरेख में पश्चिमांचल कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें निम्न पदाधिकारी / सदस्य कार्यसमिति चुने गयेः-

1.पी०सी० जोशी - संरक्षक व सलाहकार

2.राम मूरत वर्मा - अध्यक्ष

3.श्रीमती लक्ष्मी विवेक - उपाध्यक्ष

4.रतन कुमार निम - उपाध्यक्ष

5.सत्यवीर सिंह - महामंत्री

6.चन्दन सिंह - संयुक्त मंत्री

7.विपिन वैश्य - संयुक्त मंत्री

8.श्रवण कुमार - कोषाध्यक्ष

9.दीपक कुमार भारती - संगठन मंत्री

10.चौब सिंह - मीडिया प्रभारी

11.फातीमा खातून - सदस्य कार्यसमिति

12.निधि रानी - सदस्य कार्यसमिति

13.विनीत गुप्ता - सदस्य कार्यसमिति

14.दिवस कुमार आर्य - सदस्य कार्यसमिति

15.ऋतु शाक्य - सदस्य कार्यसमिति

16.दीपक कुमार - सदस्य कार्यसमिति

17.राजेन्द्र प्रसाद भदोला - विशेष आमंत्री



No comments:

Post a Comment

Popular Posts