माता बैठक से इजात हुआ गैर संचारी रोगों का इलाज
माँ एक चिकित्सक रसोई औषधालय से स्वास्थ्य का संदेश
मेरठ। मंगलवार को पुलिस लाइन स्वास्थ्य केंद्र के अंसार गली में आरोग्य मित्र का संदेश गली मोहल्ले की माता को देखकर बीपी, शुगर, मोटापा, कैंसर ,सिलेंडर की आग बुझाने के विषय में जागरूक कर एक हेल्थ कैंप पुलिस लाइन स्वास्थ्य केंद्र की टीम के द्वारा लगाया गया जिसमें लगभग 121 मरीजों की जांच और काउंसलिंग कर स्वास्थ्य सेवाएं दी गईl
इस कैंप में अंसार गली के सभासद जाहिद अंसारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी गजेंद्र सिंह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंकुर त्यागी एआरओ विकास ,डॉक्टर आरुषि ,डॉक्टर उदित, डॉक्टर विकास, डॉक्टर निशा, मोनिका ,रीना ,कोमल, क्रिस्टीना, विकास, स्नेह, आशीष ,राहुल एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। शबनम आशा ने घर-घर जाकर माता को आरोग्य मित्र अभियान से जुड़कर कैसे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख अपने स्वास्थ्य की रक्षा करें इसके विषय में जागरूक किया इस विषय में डॉक्टर अंकुर त्यागी एवं JSI से अल्ताफ ने माता बैठक में गैर संचारी रोग की रोकथाम के उपाय बताए ।पार्षद एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा माताओं फर्स्ट एड किट देकर मां आरोग्य मित्र अभियान के विषय में जानकारी प्राप्त की।


No comments:
Post a Comment