जीपीएस की मदद से चोरी हुई थार को पुलिस ने किया बरामद
मेरठ। दिल्ली से चोरी हुई थार कार को मेरठ की परतापुर पुलिस ने जीपीएस की मदद से बरामद कर लिया। दिल्ली के राजेंद्रपुरम निवासी गौरव जैन की थार गुरुवार देर रात उनके घर के बाहर से चोरी हो गई थी। खुद को घिरता देख चोर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने आसपास के इलाके में सर्च अभियान चलाया, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका।
गुरुवार देर रात गौरव जैन अपने घर में थे। तभी उनके मोबाइल पर थार का जीपीएस अलर्ट आया। उन्होंने तुरंत बाहर आकर देखा तो गाड़ी गायब थी। जीपीएस ट्रैकिंग ऐप में गाड़ी की लोकेशन मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में दिख रही थी। गौरव ने तुरंत दिल्ली पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मेरठ पुलिस को अलर्ट किया गया।
शुक्रवार दोपहर परतापुर थाना पुलिस ने जीपीएस लोकेशन ट्रेस करते हुए शताब्दीनगर सेक्टर-6 में गाड़ी को खोज निकाला। पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही चोर गाड़ी वहीं छोड़कर भाग गया। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन चोरों के भागने की दिशा का स्पष्ट पता नहीं चल सका।स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात एक व्यक्ति थार कार से आया और कुछ मिनट बाद वहां से पैदल भाग निकला। पुलिस का मानना है कि चोरों ने गाड़ी को अस्थायी रूप से छिपाने के लिए मेरठ में लाया था।
सीओ ब्रहमपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि गाड़ी को बरामद कर लिया गया है और उसकी जांच की जा रही है। प्राथमिक कार्रवाई के बाद वाहन को मालिक के सुपुर्द किया जाएगा। पुलिस अब चोरों के गिरोह की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों तक जल्द पहुंचा जा सके।


No comments:
Post a Comment