मेरठ के छात्र का यूपी कबड्डी लीग में चयन
किसान के बेटे ने रचा इतिहास, काशी किंग्स से खेलेंगे
मेरठ। ब्लॉक रोहटा के छोटे से गांव अट्टा चिंदौड़ी खास के युवा खिलाड़ी चौधरी विपुल सहारण ने अपने दमदार प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश प्रो कबड्डी लीग (UPKL) सीजन-2 में जगह बनाकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। मंगलवार को हुई खिलाड़ियों की नीलामी में काशी किंग्स टीम ने विपुल को 40 हजार रुपये में खरीदा। विपुल अब आगामी 25 दिसंबर से नोएडा स्टेडियम में शुरू होने जा रही यूपी प्रो कबड्डी लीग सीजन-2 में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
उत्तर प्रदेश प्रो कबड्डी लीग में इस बार कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं — लखनऊ लायंस, यमुना योद्धा, नोएडा निंजा, गजब गाजियाबाद, काशी किंग्स, अवध रामदूत, बृज स्टार्स, संगम चैलेंजर्स, गंगा किंग्स ऑफ मिर्जापुर, पूर्वांचल पैंथर्स के अलावा दो नई टीमें अलीगढ़ टाइगर्स और कानपुर वॉरियर्स को भी शामिल किया गया है।
24 वर्षीय विपुल सहारण किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने अपने चयन का श्रेय अपने पिता सुशील कुमार, माता सुरेम देवी और बुआ को दिया। विपुल ने कहा कि “परिवार के सहयोग और गुरुओं के मार्गदर्शन से यह मुकाम हासिल हुआ है।” विपुल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा महानंद संस्कृत महाविद्यालय गुरुकुल बरनावा (बागपत) से प्राप्त की है। योग और प्राणायाम उनकी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा हैं, जबकि राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी राहुल चौधरी उनके आदर्श हैं।
उन्होंने अपने कोच देवेंद्र शर्मा उर्फ बबली, नरेंद्र काकड़ा, जितेंद्र सरगम और उपेंद्र का आभार जताते हुए कहा कि उन्हीं के मार्गदर्शन से खेल में निखार आया। विपुल ने कहा कि उनका लक्ष्य आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करना है।


No comments:
Post a Comment