के. एल. स्कूल में खेल दिवस 'रन फॉर फन' में छात्रों ने लिया पूरे जोश के साथ भाग

मेरठ ।   के एल इंटरनेशनल स्कूल के प्राइमरी (कक्षा III-V) एवं मिडिल (कक्षा VI-VIII) विंग में खेल दिवस 'रन फॉर फन' का आयोजन किया गया।

 प्राइमरी एवं मिडिल विंग के छात्रों के लिए आयोजित इस खेल दिवस हेतु छात्र बिना स्कूली बैग के आए तथा विद्यालय के क्रीड़ा स्थल पर उन्होंने पूरी ऊर्जा, जोश एवं टीम भावना का परिचय देते हुए विविध खेलों एवं मनोरंजन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। Warm up एक्सरसाइज के पश्चात आरंभ हुई हूप रेस, रिले रेस, लेमन एंड स्पून रेस, बैग बैलेंस रेस, 3 लैग रेस, 400, 300, 100 मीटर रेस में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। खेलकूद प्रतियोगिता के पश्चात बैगलेस डे के अंतर्गत छात्रों ने कक्षा में हुई विविध मनोरंजक गतिविधियों जैसे पोस्टर मेकिंग, वर्ग पहेली, आर्ट एवं क्रॉफ्ट जैसे कार्यों में भी भाग लिया।समापन समारोह में विजेता छात्रों एवं टीम को पुरस्कृत करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य  सुधांशु शेखर ने उन्हें बधाई दी और कहा कि NEP की परिकल्पना के अनुसार छात्रों को सिखाने और उनके शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस स्पोर्टस डे को विशेष तरीके से मनाया गया, जिसमें छात्रों ने खेल भावना, समन्वयता एवं रचनात्मकता का परिचय दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts