मिस्टर फ्रेशर बने कार्तिक शर्मा और मिस फ्रेशर का खिताब ऋतु चौधरी ने जीता
इंस्टीट्यूट ऑफ बिज़नेस स्टडीज़ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि के विभाग इंस्टीट्यूट ऑफ बिज़नेस स्टडीज़ में नए विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और पूरे उत्साह के साथ समारोह का आनंद लिया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें विजेताओं का चयन किया गया।बीबीए वर्ग में मिस्टर फ्रेशर का खिताब प्रशांत को तथा मिस फ्रेशर का खिताब सारा भारद्वाज को मिला।
बीबीए हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट (BBA HA) वर्ग में मिस्टर फ्रेशर बने कार्तिक शर्मा और मिस फ्रेशर का खिताब ऋतु चौधरी ने जीता।इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. अतवीर सिंह ने नवागंतुक विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि फ्रेशर पार्टी केवल उत्सव का क्षण नहीं है, बल्कि यह नए विद्यार्थियों को संस्था की संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का माध्यम भी है।
कार्यक्रम के संचालन में डॉ. स्वाति अग्रवाल (प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर), डॉ. राहुल शर्मा (कोऑर्डिनेटर एमबीए), डॉ. संजय सिंह (कोऑर्डिनेटर बीबीए), डॉ. प्रिया सिंह (कोऑर्डिनेटर एमबीए-एचए), डॉ. मनी गर्ग (कोऑर्डिनेटर एमबीए एच ए), डॉ. नीरज चौधरी (मेंबर प्लेसमेंट सेल), डॉ. मनु शर्मा (प्लेसमेंट ऑफिसर), डॉ. पूजा चौहान, डॉ. रीना सिंह और डॉ. स्वाति शर्मा की विशेष भूमिका रही।समारोह का समापन संगीत और नृत्य कार्यक्रमों के बीच उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ, जिसमें वरिष्ठ और नवागंतुक विद्यार्थियों ने मिलकर यादगार पल साझा किए।


No comments:
Post a Comment