प्रेमी की आत्महत्या की झूठी सूचना पर प्रेमिका फंदे पर झूली, मौत 

-शुक्रवार को दिन में ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को जंगल में देखा था

- पंचायत के दौरान किशोरी ने प्रधान के घर में लगाया फांसी का फंदा 

मेरठ। प्रेमी की मौत के झूठी खबर मिलने से आहत प्रेमिका ने प्रधान के आवास पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पीड़ित पक्ष ने अभी थाने में तहरीर नहीं दी है। 

खरखौदा थाना पुसिस ने बताया, उलधन गांव में निवासी 16 वर्षीय किशोरी के गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहे थे। शुक्रवार दोपहर को ग्रामीणों ने किशोरी को प्रेमी के साथ जंगल में देखा  लिया था और इसकी जानकारी किशोरी के परिजनों को दी थी। परिजनों ने प्रेम प्रसंग का विरोध किया तो किशोरी युवक से ही शादी की जिद पर अड़ गई। मामला गांव के दो समाज का होने के कारण दोनों पक्षों के लोग ग्राम प्रधान के आवास पर पहुंचे। किशोरी के परिजनों ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन उसने जिद नहीं छोड़ी। शाम तक किशोरी प्रधान के आवास पर ही रही। बाद में सभी लोग किशोरी के पिता का मजदूरी से लौटने का इंतजार करने लगे। इस बीच प्रधान भी किसी काम से कहीं चली गई थी। पुलिस का कहना है कि किशोरी के मोबाइल पर एक कॉल  आई थी और बताया गया था कि उसके प्रेमी ने आत्महत्या कर ली है। इससे आहत किशोरी ने प्रधान के घर में भी शाम को फांसी की फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसका पता चलते ही दोनों पक्षों में हड़कंप मच गया और जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से किशोरी को फंदे से उतार कर और इलाज के लिए डाक्टर के पास ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि 21अक्टूबर को भी परिजनों ने थाने में किशोरी की गुमशुदगी की तहरीर दी थी। अगले दिन वह गांव के एक बाग में बेहोश की हालत में मिली थी।

इनका  कहना है...

किशोरी जिस समय प्रधान के आवास पर थी। तभी किसी ने उसे झूठी सूचना दे दी कि प्रेमी ने आत्महत्या कर ली है। इससे आहत होकर उसने भी यह आत्मघाती कदम उठाया है। पीड़ित पक्ष की ने अभी तहरीर नहीं दी गई है। मामला प्रेम प्रसंग का है। 

- प्रमोद कुमार सिंह, सीओ किठौर

No comments:

Post a Comment

Popular Posts