दीनबंधु सर छोटू राम भारतीय किसान आंदोलन के पुरोधा- डा नीरज 

 सर छोटू राम जयंती पर इंजीनियरिंग कॉलेज में  हवन का आयोजन 

 मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि परिसर स्थित सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज में सोमवार को दीनबंधु सर छोटू राम जी की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक रीति से हवन-पूजन के साथ हुई, जिसमें कॉलेज प्रशासन, संकाय सदस्य एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज निदेशक प्रोफेसर नीरज सिंघल ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि दीनबंधु सर छोटू राम भारतीय किसान आंदोलन के पुरोधा, सामाजिक न्याय के प्रहरी और ग्रामीण भारत की प्रगति के प्रबल पक्षधर थे। उनका पूरा जीवन किसानों, मजदूरों और वंचित वर्गों की बेहतरी के लिए संघर्ष को समर्पित रहा। आज उनका विचार-संदेश नई पीढ़ी के लिए राष्ट्रीय विकास का मार्गदर्शन है। निदेशक ने विद्यार्थियों से सर छोटू राम  के सत्यनिष्ठा, परिश्रम और जनसेवा के आदर्शों को जीवन में अपनाने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने सर छोटू राम जी के योगदान, विशेष रूप से कृषि सुधार, ग्रामीण उत्थान और शिक्षा के प्रसार में उनकी ऐतिहासिक भूमिका पर प्रकाश डाला। उपस्थित सभी जनों ने दीनबंधु जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।इस अवसर पर डॉ. अमरजीत सिंह,डॉ. के.पी. सिंह,अजीत सिंहसंजीव कुमार, योगेश कौशिक, अवनीश मालवीय, प्रशांत कुमार, अशोक कुमारतथा कॉलेज के अन्य संकाय सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन विभाग के शिक्षकों ने संयुक्त रूप से किया। अंत में सभी के प्रति आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts