पंचायत चुनाव से पहले 73 बदमाशों पर गैंगस्टर

-पुलिस ने पंचायत चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए बनाई रणनीति

-अभी कई आरोपी पुलिस के रडार पर, हो सकता है बड़ा एक्शन

मेरठ। पंचायत चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का तानाबाना बुन लिया है। इसी कड़ी में पुलिस ने पहले चरण में 73 आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की और संबंधित थाना पुलिस को उनकी गिरफ्तारी के आदेश भी दिए है। ताकि समय रहते चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों पर कानूनी शिकंजा कसा जा सके।

वर्ष 2026 में पूरे प्रदेश में पंचायत चुनाव होना है। इसके लिए प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर पर पंचायत चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस ने रणनीति तैयार कर ली है। पिछले चुनाव में कानून व्यवस्था को भंग करने वाले असामाजिक तत्वों को पुलिस ने सूचीबद्ध करना शुरू कर दिया है। साथ ही ऐसे लोगों को भी पुलिस चिन्हित कर रही है, जो अफवाह फैला कर माहौल को खराब करते है, लेकिन पहले चरण में पुलिस ने ऐसे लोगों पर कानूनी शिकंजा कसना शुरू किया है, जो चुनाव के दौरान संगठित होकर कानून व्यवस्था को प्रभावित करते है। इस संबंध में एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया, पुलिस की हमेशा से पहली प्राथमिकता अपराध को नियंत्रण करने की रही है। आगामी पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए थाने स्तर पुलिस अपने-अपने क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों का सत्यापन, गतिविधियों की निगरानी एवं आपराधिक इतिहास का विश्लेषण कर रही है। अभी तक पुलिस टीमों ने 73 सक्रिय एवं संदिग्ध अपराधियों को चिन्हित किया है। उनके विरुद्ध विभिन्न थानों में 12 मुकदमे गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज किए गए है। यह कार्रवाई उन सभी अपराधियों के विरुद्ध की गई है जो हत्या, लूट, डकैती, गौकशी, चोरी, फायरिंग आदि गंभीर अपराधों एवं संगठित आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए। भविष्य में भी इसी प्रकार की प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी। ताकि चुनाव की अवधि के दौरान किसी भी प्रकार का अपराध या फिर अराजकता पैदा ना हो सके।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts