एचआईवी/एड्स अधिनियम 2017 पर संवेदीकरण एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित
मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया की अध्यक्षता में 22 नवम्बर 2025 को जिला रेडक्रॉस भवन, मुजफ्फरनगर में एचआईवी/एड्स अधिनियम 2017 विषय पर संवेदीकरण एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सरकारी एवं गैर सरकारी चिकित्सीय संस्थानों तथा स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यरत स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी गई।
डॉ. सुनील तेवतिया ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में एचआईवी एक्ट 2017 की जानकारी होना बेहद आवश्यक है, ताकि भेदभाव की कोई गुंजाइश न रहे। उन्होंने कहा कि अधिनियम का उद्देश्य एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को समान अधिकार, सम्मान और सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है। इसी क्रम में अधिनियम की धाराओं और प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया गया।
कार्यशाला में डॉ. मुजीबर्रहमान, चिकित्साधिकारी एआरटी ने एचआईवी एवं एसटीआई के कारण, बचाव, जांच और उपचार संबंधी विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
दिशा क्लस्टर डीएमडीओ संदीप कुमार ने प्रतिभागियों से अपील की कि वे अपने-अपने स्तर पर एचआईवी एक्ट 2017 के संबंध में जागरूकता फैलाएं, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार का भेदभाव न हो। उन्होंने कहा कि एचआईवी/एसटीआई से पीड़ित मरीजों को बिना किसी भेदभाव के प्राथमिकता के आधार पर उपचार एवं देखभाल मिलनी चाहिए।
कार्यशाला में विभिन्न सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों से आए चिकित्सक, एमओ, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, एएनएम, वार्ड बॉय तथा जिला क्षय रोग केंद्र से सहबान, विपिन शर्मा, संजीव शर्मा सहित कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment