17 करोड़ की लागत से सौन्दर्यपार्क से लाखों का सामान चोरी
मवाना रोड से किला परीक्षितगढ़ रोड तक 2.19 किमी लंबी 45 मीटर चौड़े महायोजना मार्ग को निर्मित किया गया
पौधों की जड़ों की सुखी पत्तियों से की जा रही सफाई
मेरठ। मवाना रोड़ पर किला परीक्षितगढ़ रोड से गंगानगर को जोड़ने वाली 2.19 किलो मीटर पर 45 मीटर चौडी सड़क का केंद्र सरकार की ओर से मिले विशेष बजट 17 करोड़ की लागत से मेडा द्वारा सौन्दर्यकरण किया गया। इसका नाम राजपूताना रोड़ रखा गया। यह रोड़ मेरठ के शान के रूप में विकसित होनी थी। इस कारण नाले के किनारे दिवार बनाकर मेरठ विकास प्राधिकरण इस पर पेडेस्ट्रियन फ्रेंडली पाथवे बनाया। ओपन थियेटर पर नृत्य के लिए म्यूजिकल फाउटेन लगाए गये । यहां ओपन थियेटर की सीढ़ियां बनी। प्रत्येक सीढ़ी के साथ रंगीन लाइट लगायी गयी । इस परियोजना का उदघाटन मुख्य मंत्री को करना था। लेकिन सीएम के द्वारा उद्घाटन न होने से यह राेड़ अपेक्षा का शिकार हो गयी है। रखरखाफ न होने से वहां पर लगी लाइटे व बिजली के पोल गायब हो गये है।
दो साल पूर्व केन्द्र सरकार के विशेष पेकेज के तहत 17 कराेड़ रूपये विशेष पेकेज दिया था। मेडा की ओर से इस 45 मीटर चौड़ी सड़क का सौन्दर्यकरण करने के लिए कार्यदायी संस्था को ठेका दिया गया था। पूरे 2.19 किलोमीटर मार्ग पर जयपुर से पत्थर मंगवाए गये थे। जिसे नाले के किनारे बनी दिवार पर लगाया गये । पैदल चलने के लिए कीमती पत्थर लगाए गये। पूरे मार्ग पर पौधे लगाए गये। वर्टिकल गार्डन विकसित किया गया। पूरे मार्ग पर अत्यधुनिक लाइटाें के साथ म्यूजिकल सिस्टम लगाया गया। जिससे आपेर थियेटर के साथ खान पान का आंनद ले सके। परिवार समेत लोग आएं इसलिए बच्चों के खेलने का स्थान, खाने-पीने की व्यवस्था, बेंच, ओपन जिम रहेगा। सीमेंट की रंगीन टाइल्स से फुटपाथ बनाया गया । विभिन्न स्थानों पर जेब्रा क्रॉसिंग के साथ मेडा पेडेस्ट्रियन फ्रेंडली पाथवे बनाया गया । बकायदा इसका नाम राजपूताना रोड़ रखा गया। इस पूरे प्रोजेक्ट का शुभारंभ मुख्य मंत्री योगी आदित्य योगी को करना था लेकिन उनका दौरा रद होने के बाद से पूरा प्रोजेक्ट अपेक्षा का शिकार होना आरंभ हो गया।
सड़क के बीच बने डिवाईडर को जाल से किया कवर
मेडा द्वारा लगाए पौधो का किसी प्रकार का नुकसान न हो सके। इसके लिए बीच में बने पांच मीटर चौड़े बने फुटपाथ पर हरियाली के पौधे लगाने के बाद दोनो तरफ जाल लगाया गया। इतना ही नहीं सौन्दर्यकरण होने वाले पार्क पर कटीले तार लगाए गये। जिससे जानवर पौधों को नुकसान न पहुंचा सके।
सुखे पौधो की पत्तियों से साफ करते मिले सफाई कर्मी
जब उक्त क्षेत्र का निरीक्षण किया गया तो वहां पर तीन कर्मचारी साफ सफाई करते हुए मिले उनके हाथ में झाडू के बजाए सूखे पौधों की पत्तियों से बनाई गयी। झाड़ मिली। जब उनसे जानकारी लेने का प्रयास किया गया था वह बगल झांकने लगे। जब उनसे चोरी हुए सामान के बारे में जानने का प्रयास किया तो उनका कहना था अंधेरा होने के कारण रात के समय शराबियों सामान का चोरी किया है। उनकी डयूटी तो दिन में रहती है।
बोले अधिकारी
मेडा के चीफ इंजीनियर मानवेन्द्र कुमार सिंह जानकारी मिलने पर जोन डी के जेई को हड़काते हुए तत्काल मौके पर जाकर निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए । उन्होंने बताया कि मेडा आरएफवी के तहत कंपनी को ठेका देना का प्रयास कर रही है। जिससे वहां का रखरखाव हो सके।
इस बारे में मेडा के उपाध्यक्ष संजय कुमार मीणा से इस बारे में बात की गयी तो उनका कहना था कि अगर ऐसा है तो इसकी जांच करायी जाएगी। जो भी इस मामले में दोषी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।




No comments:
Post a Comment