रैपिड यात्रियों की सुरक्षा का खाका तैयार
साहिबाबाद और गाजियाबाद के बाद आनंद विहार स्टेशन पर पुलिस चौकी स्थापित
मेरठ।एनसीआरटीसी ने रैपिड यात्रियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए रैपिड स्टेशनों पर सुरक्षा का खाका खींचना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आनंद विहार रैपिड स्टेशन के पास आधुनिक पुलिस चौकी की स्थापना की गई है।
पुलिस चौकी का पूरा सेटअप तैयार कर सोमवार को औपचारिक रूप से उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस चौकी के वजूद में आने के साथ ही अब रैपिड के यात्री किसी भी आपातकालीन स्थिति में पुलिस सहायता प्राप्त कर सकेंगे। पुलिस चौकी की स्थापना आनंद विहार नमो भारत गेट नंबर 2 के पास की गई है। इस चौकी में रैपिड के यात्री रैपिड ट्रेन या स्टेशन परिसर से संबंधित घटनाओं की शिकायतें दर्ज करा सकेंगे। यह चौकी पड़पड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत काम करेगी। बता दें कि रैपिड के माध्यम से प्रतिदिन हजारों यात्री सफर कर रहे हैं और इनमें बड़ी संख्या में महिला यात्री भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि आनंद विहार स्टेशन रैपिड कॉरिडोर के सबसे अधिक भीड़भाड़ वाले स्टेशनों में से एक है। पुलिस चौकी की स्थापना से यात्रियों की सुरक्षा और ज्यादा पुख़्ता होगी। एनसीआरटीसी के प्रवक्ता के अनुसार न्यू अशोक नगर, गुलधर और दुहाई के रैपिड स्टेशनों पर भी पुलिस चौकी का निर्माण कार्य प्रगति पर है और इन्हें भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इससे पूर्व साहिबाबाद और गाजियाबाद रैपिड स्टेशनों के पास भी पुलिस चौकियों का निर्माण कर उन्हें सुरक्षा एजेंसियों को सौंपा जा चुका है।


No comments:
Post a Comment