बरेली में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई जुमे की नमाज

मस्जिदों से अमन की अपील
बरेली (एजेंसी)।बरेली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को जुमे की नमाज संपन्न हुई। जुमे के चलते शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। हालांकि, शहर में हालात पूरी तरह सामान्य हैं। दोपहर करीब तीन बजे तक शांतिपूर्ण माहौल में करीब 90 फीसदी मस्जिदों में जुमे की नमाज संपन्न हो गई।
जामा मस्जिद में सकुशल नमाज संपन्न हुई। इस दो बार अपील की गई कि लोग नमाज पढ़कर अपने अपने घरों को जाएं। इसके अलावा शहर के कुतुबखाना, आजमनगर, बिहारीपुर और पुराना शहर में सभी मस्जिदों में शांतिपूर्ण तरीके से नमाज संपन्न हुई। नमाज के तय वक्त पर लोग मस्जिदों में आते रहे और नमाज पढ़कर घर वापस हो गए।
सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एसपी सिटी ऑफिस में कैंप कर नजर बनाए हुए हैं। संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। बाजारों में आम दिनों की तरह चहल-पहल है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts