मेरठ में निजी औद्योगिक पार्कों की संभावनाओं पर चर्चा 

मिडफो और पीमा द्वारा  आयोजित बैठक में उद्योगपतियों ने रखे विचार 

मेरठ। मेरठ इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट फोरम (मिडफो) एवं पीआईईएमए के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को परतापुर में इंडस्ट्रियल पार्क डेवलपमेंट विषय पर बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में फिस्मे के संस्थापक दिनेश सिंघल मुख्य अतिथि तथा फिस्में के उपाध्यक्ष राकेश छाबड़ा मुख्य  वक्ता के रूप में मौजूद रहे।अध्यक्षता मिडफो के अध्यक्ष गिरीश कुमार व संचालन मिडफो के सचिव प्रमोद बंसल ने किया। अपने स्वागत भाषण में पीआईईएमए के अध्यक्ष निपुण जैन ने मेरठ में औद्योगिक पार्कों की स्थापना पर जोर दिया। निपुण जैन ने कहा कि मेरठ में पिछले 35 वर्षों से कोई नया औद्योगिक एस्टेट सरकार द्वारा नहीं बनाया गया है, जबकि अब गंगा एक्सप्रेस-वे पर बिजौली में एक नया औद्योगिक एस्टेट बनाया जा रहा है। इसमें न्यूनतम 12,000 वर्ग मीटर के भूखंड ही उपलब्ध होंगे, जिससे केवल बड़े उद्योग समूह ही यहां इकाई स्थापित कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि एमएसएमई उद्यमियों की पूरी तरह अनदेखी हो रही है, जबकि उन्हें मात्र 2000 वर्ग मीटर के भूखंड पर भी अपनी इकाई स्थापित करनी होती है। बैठक में हरियाणा से आए राकेश छाबड़ा, गिरीश कुमार, रवि एलन, पंकज जैन, अश्वनी गुप्ता, अशोक जैन, राकेश सिंघल, राजकुमार कंसल और राजीव सिंघल मुख्य रूप से मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts