दीपावली से पूर्व वाहन स्वामियों को पुलिस ने दिया तोहफा
24 घण्टे के अभियान में पुलिस ने चोरी किये गये 67 वाहन किए बरामद कर वाहनों स्वामियों को सौंपे
मेरठ। दिपावली से पूर्व मेरठ पुलिस से ऐसे वाहन संचालकों को दीपावली का तोहफा दिया है। जिनके वाहन चोरी हो गयी है। पुलिस ने शहर व देहात के 58 लाख रूपये के 67 वाहनों को बरामद कर उनके स्वामियों को सुपर्द कर दिया।
एडीजी जोन के आदेश के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक ने देहात व शहर के सभी थानेदारों को आदेश पारित किए की उनके क्षेत्र में चोरी किए गए वाहनों को बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किए जाए।
डीआईजी कलानिधि नैथानी ने मेरठ जिले में चोरी हुए वाहनों की बरामदगी को लेकर आदेश पारित किए थे। जिसके संज्ञान में लेते हुए एसएसपी विपिन ताडा ने 9 अक्टूबर को देहात व नगर के सभी थानेदारों को आदेश पारित किए की उनके क्षेत्र में चोरी हुई बाइक तत्काल बरामद करते हुए 24 घंटे में उनके स्वामियों को सुपुर्द किए जाए। देहात व नगर के थानेदारों ने आदेश का पालने करते हुए अपने-अपने क्षेत्र से चोरी हुई बाइक की तलाश करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। जिले की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 67 वाहन बरामद किए, जिनकी कीमत लगभग 58 लाख रुपए है उनके स्वामियों को सुर्पुद की गई। अपनी बाइक लेने पहुंचे वाहन स्वामियों के चहेरे पर खुशी की चमक नजर आई। सभी की जुबान पर एक ही बात थी की चोरी हुए वाहन दुबारा नहीं मिलते है। सभी वाहन स्वामियों ने पुलिस का धन्यवाद किया।
No comments:
Post a Comment