वेंक्टेश्वरा विवि में मेन्टल हैल्थ अवेयरनेस वीक-2025 का शानदार समापन
- एक सप्ताह तक चले इस मानसिक स्वास्थ्य दिवस की थीम ’’आपदा एवं आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य’’ विषय पर सेमिनार , नुक्कड़ नाटक, पोस्टर काॅम्पिटिशन, जागरूकता रैली समेत आधा दर्जन से अधिक कार्यक्रम किये गये आयोजित।
- समापन दिवस की थीम ’’आपदाओं एवं आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य’’ पर वक्ताओ ने विषम परिस्थितियों में विशेष रूप से भौगोलिक दृष्टि से विषम प्रदेशों एवं दूर दराज के लोगो को, कैसे मानसिक स्वास्थ्य एवं डिसआर्डर का उपचार किया जाये इस पर विस्तार से प्रकाश डाला
- मनोरोगियो के साथ अच्छा सम्मानजनक व्यवहार, सही काउंसलिंग एवं धैर्य व समर्पण के साथ सटीक उपचार से सुधरेगा मानसिक स्वास्थ्य का स्तर- श्री सुधीर गिरि, संस्थापक
- अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के बिना स्वस्थ भारत की परिकल्पना बेमानी- डाॅ. राजीव त्यागी प्रतिकुलाधिपति
- विश्वस्तरीय मानसिक रोग विशेषज्ञो, मनोवैज्ञानिको, मेंटल हैल्थ काउंसलर एवं शोध के दम पर वेंक्टेश्वरा का साइकियाट्री विभाग ’’सेन्टरऑफ एक्सीलेंस’’ के रूप में होगा विकसित- प्रो. कृष्ण कान्त दवे, कुलपति,
- आपदाओ एवं आपात स्थितियों में ’’टैलीमेडिसन’’ एवं टैलीकाउंसलिंग मानसिक रोगो के उपचार में बहुत ही कारगर है- डाॅ0 संदीप चौधरी
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित ’’वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेस एवं मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल’’ के मनोरोग विभाग की ओर से गत 6 अक्टूबर से चला आ रहा पांच दिवसीय ’’मेन्टल हैल्थ अवेयरनेस वीक- का शानदार समापन हो गया। पांच दिनों तक चले इस ’’मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह’’ में इस वर्ष की थीम ’’आपदाओ एवं आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य’’ विषय से सम्बन्धित एक दर्जन कार्यक्रम आयोजित किये गये।
- वेंक्टेश्वरा स्कूल ऑफ नर्सिंग एवं वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेस के हाॅस्पिटल ब्लाॅक के स्वागत परिसर में ’’मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह’’ समारोह की समापन सेरेमनी का शुभारम्भ प्रतिकुलाधिपति डाॅ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. कृष्ण कान्त दवे, डीन मेडिकल डाॅ. संजीव एच. भट्, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. सुरेश मेहता, विभागाध्यक्ष मनोरोग डाॅ. संदीप चैधरी, डाॅ. मंजरी राणा, डाॅ. मनीष शर्मा आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। एम.बी.बी.एस. छात्र अनिकेत पंत की टीम ने शानदार गीत एवं नुक्कड़ नाटक द्वारा ’’व्यक्तित्व विकास में मानसिक स्वास्थ्य’’ का महत्व बताया। इसके बाद प्रो0 मनीष शर्मा, स्कूल ऑफ नर्सिंग द्वारा आपदाओ एवं आपात स्थितियो में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर एक ज्ञानवर्धक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। उन्होंने समाज में मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन हेतु सामूहिक प्रयासो और समुदाय आधारित पहलो के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का शानदार संचालन सुश्री डाॅ. कृति कंवर, क्लिनिकल सायकाॅलजिस्ट मनोरोग विभाग तथा डाॅ. श्रेया शर्मा, जूनियर रेजिडेंट मनोरोग विभाग द्वारा किया गया। समापन अवसर पर डाॅ. मंजरी राणा ने उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विम्स अस्पताल का मनोरोग विभाग मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन के लिए निरंतर कार्यरत है न केवल अस्पताल परिसर में, बल्कि सामुदायिक स्तर पर भी विभिन्न आउटरीच प्रोग्राम, मानसिक स्वास्थ्य क्लिनिक और कार्यशालाओ के माध्यम से भी जागरूकता बढ़ा रहा है। उन्होने सभी से आग्रह किया कि मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समाज में सकारात्क दृष्टिकोण विकसित करने और कलंक को कम करने में सक्रिय भूमिका निभायें। इस समापन सेरेमनी के साथ ही चले कई कार्यशालाओ, संवाद सत्रों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित किया गया। जिनका उद्देश्य छात्रो, स्टाॅफ और समुदाय में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना है।
इस अवसर पर डाॅ. मनीष शर्मा, डाॅ. मंजरी राणा, डाॅ. सहर्ष वाल्टर, निशा, इस्मिता, हुमा, अलीशा, सुमन, इंदु, जूही, हिमानी, बाॅबी, अखिल, जुबेर, अनुज, शोएब, संजीव, डाॅ. चित्राजित सिंह जुनेजा, डाॅ. कृति कंवर, डाॅ. विवेक पाठक, डाॅ. स्नेहांगी, डाॅ. विदिशा, डाॅ. गजल, डाॅ. मयंक, डाॅ. बी.एस. त्यागी, एम.ए. चौधरी, डाॅ. रूचि मान, डाॅ. प्रेरणा, डाॅ. श्रेया, डाॅ. अनमोल एवं मेरठ परिसर से निदेशक डाॅ.प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment