खोए मोबाईल पाकर लोगों के चेहरे पर आई चमक
सर्विलांस सेल जनपद मेरठ द्वारा 38 लाख रूपये के 217 गुमशुदा मोबाईल बरामद
मेरठ । मेरठ पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए 38 लाख रूपये के खोए हुए मोबाईलों को बरामद कराकर उसके मूल स्वामियों को वापस लौटाया। पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में मोबाइल के मूल स्वामियों को मोबाइल लौटाए गये। मोबाइल पाकर उसके चेहरे खुशी देखते ही बनती थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ, डॉ. विपिन ताडा के निर्देशानुसार नागरिकों के खोये हुए मोबाईल फोन बरामद किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस कार्यालय जनपद मेरठ में तथा जनपद मेरठ क्षेत्र से मोबाइल गुमशुदगी के संबंध मे प्रार्थना-पत्रों को सर्विलांस पर लगाकर बरामद किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया था ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे गुमशुदा मोबाईलों की बरामदगी हेतु सर्विलांस सेल मेरठ द्वारा अथक परिश्रम एवं मेहनत के फलस्वरूप विभिन्न कम्पनियों के कुल 217 मल्टीमीडिया मोबाईल फोन ट्रेस कर मेरठ तथा अन्य जनपदों से बरामद किये गये, जिन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके वास्तविक मोबाईल धारकों को प्रदान किया गया । अपने खोये हुए मोबाईल फोन को प्राप्त कर नागरिकों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ, पुलिस अधीक्षक अपराध व सर्विलांस सेल मेरठ एवं जनपदीय पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी
बरामदगी का विवरणः
1. वीवो कम्पनी 44 मोबाईल फोन ।
2. ओपो कम्पनी 41 मोबाईल फोन ।
3. रियलमी कम्पनी 25 मोबाईल फोन ।
4. रेडमी कम्पनी 23 मोबाईल फोन ।
5. सेमसंग कम्पनी 35 मोबाईल फोन ।
6. मोटोरोला कम्पनी 16 मोबाईल फोन ।
7. वनप्लस कम्पनी 15 मोबाईल फोन ।
8. इनफिनिक्स कम्पनी 10 मोबाईल फोन ।
9. ऑनर कम्पनी 01 मोबाईल फोन ।
10. टेक्नो कम्पनी 01 मोबाईल फोन ।
11. पोको कम्पनी 02 मोबाईल फोन ।
12. आईफोन कम्पनी 03 मोबाईल फोन ।
13. हीरो कीपेड 01 मोबाईल फोन ।

No comments:
Post a Comment