डीआईजी रेंज ने वीडियो कॉन्फ्रेंस कर की मिशन शक्ति अभियान की समीक्षा

▪️ रेंज के चारो जनपदो के SSP/SP's एवं मिशन शक्ति नोडल अधिकारी के साथ अभियान के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी कर दिए दिशा-निर्देश

▪️ मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत अब तक की गयी कार्यवाही की बिन्दुवार समीक्षा 

▪️ महिला सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश

 मेरठ।  प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु उ. प्र. सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति विशेष अभियान के अन्तर्गत पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र  कलानिधि नैथानी द्वारा  बुधवार को   परिक्षेत्र के जनपदों के समस्त SSP/SP's एवं मिशन शक्ति नोडल अधिकारी के साथ शिविर कार्यालय मेरठ से वीडियो कॉन्फ्रेंस (गूगल मीट) के माध्यम से गोष्ठी कर मिशन शक्ति फेज 5.0 के अन्तर्गत 11 प्रारुपों पर समीक्षा की गयी । गोष्ठी में जनपद मेरठ से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताडा एवं नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अवनीश कुमार, जनपद  बुलन्दशहर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  दिनेश कुमार सिहं एवं नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर  शंकर प्रसाद, जनपद बागपत से पुलिस अधीक्षक  सूरज राय एवं नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार, जनपद हापुड से पुलिस अधीक्षक  कुंवर ज्ञानंजय सिंह एवं नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक  विनीत भटनागर द्वारा प्रतिभाग किया गया । समीक्षा के दौरान गूगल मीट मे प्रतिभाग कर रहे अधिकारियों को निम्नांकित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये –



➡️ मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत मुख्यतः  एण्टी रोमियों स्क्वाड, नियम विरूद्ध चार पहिया वाहनों की चैकिंग , स्टंटबाजी, बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा ग्राम/ वार्ड/ न्याय पंचायत में भ्रमण कार्यक्रम, घरेलू हिंसा से पीडित महिलाओ का चिन्हीकरण/ जेल से रिहा अभियुक्तों का सत्यापन व निरोधात्मक कार्रवाई, महिला अपराधों से सम्बन्धित संवेदनशील स्थानो/ हॉटस्पॉट पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन, महिला सुरक्षा की जागरुकता हेतु जनपद स्तर पर जागरुकता दौड, नारी संरक्षण गृह व कारागारों का निरीक्षण, परिवार परामर्श केन्द्रों की स्थापना के विषय मे समीक्षा की गयी।

➡️ 'पीड़िता के द्वार पर न्याय' की भावना के साथ काम करते हुए, विशेषतः पोक्सो एक्ट के मामलों में आवश्यकतानुसार महिला पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शिकायत दर्ज की जाए। 

➡️ महिला सुरक्षा की जागरुकता हेतु जनपद स्तर पर आयोजित दौड़ मे अधिक से अधिक महिलाओं/ बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग करना सुनिश्चित कराये।

➡️ बीट पुलिस अधिकारी द्वारा ग्राम/ वार्ड/ न्याय पंचायत में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान प्राप्त महिला सम्बन्धी प्रार्थना पत्रों को चिन्हित कर पीडिताओं की अधिक से अधिक काउन्सलिंग करायी जाए।

➡️ महिलाओं/बालिकाओं से संबंधित शिकायतों पर बिना विलंब के अत्यंत संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ कार्रवाई करें। 

➡️ पीड़िता को उसकी शिकायत दर्ज करने की पूरी प्रक्रिया (FIR/NCR/आवेदन) की जानकारी उपलब्ध करायें।

➡️ स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों, सार्वजनिक परिवहन स्थलों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर एंटी-रोमियो स्क्वॉड और महिला पुलिस की नियमित और प्रभावी गश्त करायें एवं मनचलों / शरारती तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरुद्ध अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही की जाए।

➡️ जनपदीय मिशन शक्ति टीमों द्वारा प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित कर महिला सुरक्षा चक्र के  हेल्पलाइन नंबरों (1090, 112, 1076, 181) का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये एवं अभियान के उद्देश्य के बारे मे जागरुकता फैलाये।

➡️ महिला अपराधों से संबंधित मुकदमों और शिकायतों का वरीयता के आधार पर त्वरित निस्तारण कराये  और उनकी नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए।

➡️ पीड़ित महिलाओं/बालिकाओं के प्रति अत्यंत विनम्र, सम्मानजनक और सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार रखा जाए किसी भी प्रकार की असंवेदनशीलता या उपेक्षा ना की जाए।

➡️ प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी को अपने क्षेत्र में महिला सुरक्षा के प्रति जवाबदेह बनाया और उनके प्रदर्शन का नियमित मूल्यांकन किया जाए।

 24 घण्टे में 3884 अपराधियों का सत्यापन किया गया

  मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत इसी क्रम मे रेंज की जनपदीय पुलिस द्वारा विगत 10 वर्षो मे महिला सम्बन्धी अपराधो मे प्रकाश मे आए अपराधियो के सत्यापन हेतु विशेष अभियान चलाकर 24 घण्टे में 3884 अपराधियों का सत्यापन किया गया, जिसमे  जनपद मेरठ में 1676, जनपद बुलन्दशहर में 268 जनपद बागपत मे 358 एवं जनपद हापुड़ में 1582 अपराधियो का सत्यापन किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts