आज से मेरठ में आठ दिन तक भारी वाहनों की नो एंट्री
-रोडवेज बसों का रूट डायवर्जन प्लान भी यातायात पुलिस ने लागू किया
-दिवाली मेल के दौरान बेगमपुल, आबूलेन पर सभी तरह के वाहनों पर प्रतिबंध
मेरठ, । त्योहारी सीजन में शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिया पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है, जिसके तहत आगामी आठ दिनों तक शहर में भारी वाहनों की एंट्री बैन रहेगी। रोडवेज बसों से त्योहार पर घर आने वाले यात्रियों का जाम का दंश ना झेलना पड़े, इसके लिए भी यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है। साथ ही दिवाली के दिन पर आबूलेन, बेगमपुल समेत अन्य बाजारों में लाइटिंग देखने के लिए उमड़ने वाली भीड़ को ट्रैफिक के कारण परेशानी ना हो, इसका भी ध्यान रखा गया है। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया, गुरुवार सुबह सात बजे से रूट डायवर्जन प्लान को लागू किया जा रहा, जो 23 अक्टूबर तक लागू रहेगा। जीरोमाइल चौराहे से बेगमपुल, भैंसाली बस स्टैंड व हापुड़ रोड पर सभी प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगें। रात दो बजे से लेकर सुबह सात बजे तक ही भारी वाहनों को एंट्री दी जाएगी। दिवाली मेले के दौरान 24 घंटे के लिए भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
यह रहेगी रूट डायवर्जन व्यवस्था
-मुजफ्फरनगर, हरिद्वार व बिजनौर की ओर से आने वाली रोडवेज की बसें जादूगर चौराहे से रजबन बाजार, नैन्सी चौराहा, औघडनाथ मंदिर, बालाजी मंदिर मोड़ से दाई ओर मुड़कर एसडी सदर स्कूल के सामने से बाईं ओर मुडकर थाना सदर होते हुए भैंसाली रोडवेज बस स्टैंड आएंगी और जाएंगी। -दिल्ली-गाजियाबाद से भैंसाली बस स्टैंड को आने वाली रोडवेज की बसें परतापुर इंटरचेंज से एनएच 58 से रोहटा फ्लाईओवर के नीचे से दाहिने मुड़कर रोहटा रोड़ से रेलवे फ्लाईओवर के ऊपर से डिपो फाटक होते हुए मूक बधिर स्कूल रोड़ पर बाएं मुड़कर एमपीएस स्कूल के पीछे होकर गुरु तेग बहादुर, जली कोठी से होते हुए भैंसाली बस स्टैंड आएगी और जाएंगी।
-सोहराब गेट बस स्टैंड से चलने वाली रोडवेज की बसें, जिन्हे भैंसाली बस स्टैंड पर जाना है, उन्हें गांधी आश्रम चौराहे से हंस चौराहे की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो सूरजकुंड पुलिया से होकर सर्किट हाउस से दाई ओर मुड़कर साकेत चौराहा (कमिश्नर आवास) से बाउंड्री रोड होकर जीरो माइल चौराहे से रजबन बाजार, नैन्सी चौराहा, औघडनाथ मन्दिर, बालाजी मंदिर मोड़ से दाईं ओर मुड़कर एसडी सदर स्कूल के सामने से बाई ओर मुड़कर थाना सदर होते हुए भैंसाली रोडवेज बस स्टैंड पर आ सकेगी अथवा औघडनाथ मंदिर से आगे मूक बधिर स्कूल रोड पर बाए मुड़कर एमपीएस के पीछे होकर गुरु तेग बहादुर स्कूल से दाई ओर मुड़कर जली कोठी चौराहे से भी भैंसाली बस स्टैंड पर आ जा सकती है।
भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन व्यवस्था
-मुजफ्फरनगर, रुड़की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें गढ़, मुरादाबाद व हापुड की ओर जाना है। वह जीरो माइल चौराहे से कमिश्नर आवास, जेल चुंगी, यूनिवर्सिटी रोड, तेजगढ़ी से अपने गंतव्य को जाएंगे।
-गढ़-मुरादाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें मुजफ्फरनगर, शामली व बागपत की ओर जाना है, वह तेजगढ़ी चौराहे से जेल चुंगी, कमिश्नर आवास व जीरोमाइल होकर मुजफ्फरनगर, शामली की ओर जाएंगे। बागपत की ओर जाने के लिए एल-ब्लॉक से बिजली बम्बा बाईपास होकर जाएंग। -एल-ब्लॉक तिराहे से हापुड स्टैंड की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगे। ऐसे वाहन तेजगढ़ी, यूनिवर्सिटी, जेल चुंगी मार्ग से होकर अपने गंतव्य को जा सकेगे।
-बागपत की ओर से आने वाले भारी वाहन जिनको गढ़, मुरादाबाद व हापुड़ की ओर जाना है वह फुटबॉल चौक से दैनिक जागरण तिराहे की ओर से बिजली बम्बा बाईपास होते हुए जाएंगे।
बाजारों में वाहनों की यह रहेगी रूट व्यवस्था
-को-ऑपरेटिव चौराहा से पीएल शर्मा रोड होकर बेगमपुल की ओर चार पहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
- खैर नगर चौराहे से खैरनगर मार्केट व वैली बाजार चौराहे की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगें।
- घंटाघर से वैली बाजार चौराहे की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगें।
-ब्रह्मपुरी चौराहा, प्याऊ चौराहा, शिव चौक, पत्थर वालान से कबाड़ी बाजार, वैली बाजार व सर्राफा मार्केट की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगें।
-शहर कोतवाली की ओर से सर्राफा मार्केट की ओर चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगें।
-बेगमपुल से बच्चा पार्क तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
-गंगानगर में शिव चौक से बाजार की ओर भारी वाहन व कमर्शियल वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
-मलियाना पुल के नीचे (किशनगंज) यू-टर्न तक सभी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
-शारदा रोड पर ब्रह्मपुरी चौराहा, प्याऊ चौराहा, सर्राफा बाजार, वैली बाजार, लाला का बाजार में भारी वाहन व कमर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
-घंटाघर से वैली बाजार की ओर भारी वाहन व कमर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
-आबूलेन बाजार में भारी वाहन व कमर्शियल वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
आबूलेन पर सभी वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध
- उपरोक्त यातायात रूट डायवर्जन व्यवस्था के अतिरिक्त धनतेरस, दीपावली पर्व, गोवर्धन व भैया दूज पर्व को दृष्टिगत रखते हुए बेगमपुल से हापुड़ रोड पर व आबूलेन मार्केट में दीपावली मेले के आयोजन व लाइटिंग व्यवस्था के कारण शहर क्षेत्र में भारी वाहनों की नो-एन्ट्री उपरोक्त अवधि में 24 घंटे के लिए प्रभावी रहेगी। आबूलेन बाजार में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंध रहेगा।


No comments:
Post a Comment