पावर बीआई एवं डाटा-संचालित डैशबोर्ड कार्यशाला का सफल आयोजन
मेरठ। शोभित संस्थान ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मेरठ में दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को “इंट्रो टू पावर बीआई एवं डाटा-संचालित डैशबोर्ड” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डेटा स्किल लेब के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों को माइक्रोसॉफ्ट पावर बीआई के माध्यम से प्रभावशाली डैशबोर्ड तैयार करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता श्री अजीम आफताब, संस्थापक – डेटा स्किल लेब, 7 बार सेल्स फोर्स सर्टिफाइड और ओरेकल साप हाना एवं पावर बीआई के विशेषज्ञ हैं। उन्होंने छात्रों को पावर बीआई तकनीक की गहन जानकारी दी और समझाया कि कैसे बड़ी और जटिल जानकारियों को सरल, समझने योग्य और इंटरैक्टिव रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है।
पावर बीआई एक ऐसा उपकरण है जो किसी भी व्यक्ति या संस्था को अपने डेटा को समझने और निर्णय लेने में मदद करता है। यह बड़ी मात्रा में जानकारी को ग्राफ, चार्ट और डैशबोर्ड के रूप में प्रदर्शित करके सरल बनाता है। आज के डिजिटल युग में, कंपनियां और संस्थाएं तेजी से सही निर्णय लेना चाहती हैं। पावर बीआई इसी उद्देश्य में सहायक है क्योंकि यह वास्तविक समय में डेटा का विश्लेषण करके रिपोर्ट तैयार करता है और रणनीति बनाने में मदद करता है। सरल शब्दों में कहें तो यह डेटा को शक्ति प्रदान करता है, जिससे व्यवसाय और संस्थाएं तेजी और स्मार्ट तरीके से निर्णय ले सकती हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि डेटा-संचालित निर्णय आज के व्यवसाय और संस्थाओं की सफलता की कुंजी बन चुके हैं। छात्रों को सिखाया गया कि कैसे डेटा को इम्पोर्ट, मॉडल और विज़ुअलाइज़ करके प्रभावशाली डैशबोर्ड तैयार किए जा सकते हैं।
कार्यक्रम का आयोजन माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार त्यागी, विश्वविद्यालय सलाहकार प्रो. (डॉ.) एम. एल. सिंगला, एवं निदेशक प्रो. (डॉ.) संदीप कुमार के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) निधि त्यागी, डॉ. राजीव कुमार, श्री छोटे नसीम, एवं श्री प्रणय कुमार सिंह भी उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों को तकनीकी कौशल और डेटा एनालिटिक्स के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यशाला की समन्वयक डॉ. सुरभि सरोहा रहीं, जबकि छात्र समन्वयक के रूप में श्री कमला कांत पांडेय और चंदन कुमार ने जिम्मेदारी निभाई। कार्यक्रम का संचालन सुश्री आशा और सुश्री माही द्वारा किया गया।
कार्यशाला का समापन अत्यंत सफलतापूर्वक हुआ, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और Power BI के व्यावहारिक उपयोग को आत्मसात किया। यह कार्यक्रम शोभित विश्वविद्यालय के उस उद्देश्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें छात्रों को कौशल-आधारित और डेटा-संचालित शिक्षा प्रदान की जा रही है।


No comments:
Post a Comment